भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार; एक्ट्रेस की मां ने दिया CM योगी को धन्यवाद



भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात हिरासत में लिया। गाजियाबाद पुलिस के DCP निपुण अग्रवाल के अनुसार समर सिंह को चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया।



समर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम में शामिल आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा के अनुसार थाना नंदग्राम इलाके में आता है। उन्होंने कहा कि समर सिंह को पहले पुलिस द्वारा गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद वाराणसी पुलिस को सौंप दिया जाएगा। अभी समर सिंह को गाजियाबाद के नंद ग्राम थाने में रखा हुआ है।





आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए गंभीर आरोप

आकांक्षा दुबे का भोजपुरी की उभरती हुई एक्ट्रेस थीं. 26 मार्च को उनका शव वाराणसी में होटल सारनाथ के एक कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था. वो यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी. एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी. 

ये भी पढ़ें;Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या पर उठे सवाल

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें आत्महत्या को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. आकांक्षा के पेट में भूरे रंग का लिक्विड मिला है. उसने रात को कुछ खाया भी नहीं था और न ही कोई लिक्विड मिला है जैसा कि कहा जा रहा था कि उसने रात को शराब पी थी. आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया, मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार किसी कोवरसिव मटेरियल की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के म्यूकस मेंब्रेन में हो सकता है. उनकी कलाई पर भी चोट के निशान हैं. 


ये भी पढ़ें;NCERT Mughals: इतिहास की किताब से क्यों हटाया मुगल दरबार चैप्टर? जानें इसके पीछे की वजह


इन सवालों के जवाब से खुलेगा आकांक्षा की मौत का राज

आकांक्षा दुबे की मौत मौत आत्महत्या या हत्या के बीच उलझी हुई एक पहेली बन चुकी है। 26 मार्च को आकांक्षा का शव सारनाथ स्थित होटल के कमरे में मिला था। बेड पर शव बैठने की स्थिति में था और उनके गले में दुपट्टे का फंदा था। समर सिंह फरार क्यों था। क्या वो आकांक्षा दुबे को प्रताड़ित करता था। अंतिम फोन कॉल में आकांक्षा से उसकी क्या बातें हुईं थी।

ये भी पढ़ें;Noida: पति का अन्य महिला से था अफेयर , पत्नी ने किया विरोध तो पति ने उतारा मौत के घाट ,23 दिन बाद कुत्तों ने खोला राज

ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब समर सिंह को देना होगा। आकांक्षा दुबे की लाश मिलने के बाद से ही यह माना जा रहा था कि उन्होंने खुदकुशी की है। लेकिन कहानी उस वक्त पलट गई, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि मौत से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था। 

ये भी पढ़ें;UP: आठ दिन पहले लापता हुई थी युवती, गेहूं के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप

आकांक्षा दुबे की आखिरी रात...

आकांक्षा मूल रूप से भदोही के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव की रहने वाली थीं। ननिहाल मिर्जापुर के विंध्याचल में है। जानकारी के मुताबिक, बरदहां निवासी छोटेलाल दुबे परिवार के साथ एक अरसे से मुंबई में रह कर व्यवसाय करते हैं। छोटेलाल दुबे के तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। भोजपुरी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए वह बीते 23 मार्च को वाराणसी आई थीं।

ये भी पढ़ें;UP: आशिक के साथ रंगरेलिया मना रही थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट

फिल्म के हीरो, निर्देशक सहित 16 लोगों की टीम के साथ वह सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं शनिवार की रात वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से होटल से निकली थीं। रात 1:55 बजे के लगभग एक युवक आकांक्षा को उनके कमरे में छोड़ने गया था। रविवार सुबह आकांक्षा का दरवाजा नहीं खुला। होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी के सहारे कमरे का दरवाजा खोला तो आकांक्षा दुबे मृत मिलीं। सोमवार को आकांक्षा की मां ने समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ तहरीर दी। सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने में मुकदमा दर्ज किया। 

More Read;

Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार

दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़

UP Liquor Price Hiked: शराब के शौकीनों के लिए दुख भरी खबर, , 1 अप्रैल से महंगी हुई बीयर और मदिरा, जानें कितने बढ़े दाम

Basti News: बस्ती की इनामिया लेडी डॉन गुड्डी देवी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर चल रही थी फरार

UP : उधार दिए पैसे वापस मांगना पड़ा भारी,दोस्त ने चाकू से गले पर किए कई वार, तड़प-तड़प कर युवक की हुई मौत

Akanksha Dubey: कहां छिपा है समर सिंह? आकांक्षा दुबे की मौत के 8 दिन बाद भी नहीं तलाश सकी पुलिस,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मचाई खलबली

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form