Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, वकील की ड्रेस में आया था आरोपी
दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की एक टीम ने महिला को गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला और राजेंद्र झा (Rajendra Jha) नाम के वकील के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था. महिला एम राधा (M Radha) को शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में वकीलों के ब्लॉक में गोली मार दी गई, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है.
कामेश्वर कुमार सिंह के रूप में पहचाने गए आरोपी ने एम. राधा और राजेंद्र झा के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कामेश्वर कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र झा ने राधा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने और गबन करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. प्राथमिकी में आरोपी ने कहा, "राजेंद्र झा ने मुझे पैसे के निवेश की एक योजना दिखाई, इसमें 20-40 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की बात कही गई थी. इन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की.Delhi: Woman injured in a firing incident at Saket court today
— ANI (@ANI) April 21, 2023
I dropped her off at the court for a hearing in a civil case at 10 am today. Soon after I got a phone call that she has been shot. A man named Kameshwar has been trying to extort money from her: Arun Ramaswamy,… pic.twitter.com/AZQxglPsMA
प्राथमिकी में कहा गया है, "राजेंद्र झा और राधा ने आरटीजीएस के माध्यम से मुझे केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया है और इसके बाद मुझे और कोई पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने मेरे निवेश के नियमों और शर्तों का घोर उल्लंघन किया है. दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ साजिश रची, मेरे साथ भारी धोखाधड़ी की और 20 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की."VIDEO | "There is barely any existence of law and order in Delhi today. People are afraid of stepping out on the roads," says Congress leader Pawan Khera on Saket Court firing incident. pic.twitter.com/6xXLCRgVrE
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2023
वकील की पोशाक पहनकर कोर्ट पहुंचा था आरोपी
पुलिस के अनुसार इस मामले में साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. बार काउंसिल की ओर से प्रतिबंधित कामेश्वर कुमार सिंह वकील की पोशाक पहनकर और बंदूक लेकर अदालत में दाखिल हुए थे. उन्होंने वकीलों के ब्लॉक के सामने सुबह साढ़े दस बजे के करीब राधा को गोली मारी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, उसे पेट में दो और हाथ में एक गोलियां लगीं और उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है.#WATCH | Ravindra Yadav, Special CP- Crime gives details about Delhi's Saket court firing incident.
— ANI (@ANI) April 21, 2023
The accused in the incident was arrested from Haryana today. pic.twitter.com/ymU4MJIMa1
अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद से ऐसे पकड़ा
आरोपी मनोज रिवाॅल्वर लहराते हुए कोर्ट से फरार हुआ था। वह अपनी स्कूटी लेकर भागा। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने आरोपी मनोज को पकड़ने के लिए एसीपी उमेश बड़थ्वाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, एसआई अमित ग्रेवाल, एसआई अनुज, एएसआई अशोक दहिया, नरेंद्र तोमर व अन्य की टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी कामेश्वर उर्फ मनोज के रूप में की। पुलिस को फुटेज से उसकी स्कूटी का नंबर मिल गया। इससे पुलिस को आरोपी की लोकेशन फरीदाबाद के इस्मेलपुर की सूर्या नगर में मिली। एएसआई अशोक दहिया की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को एक घर से दबोच लिया।The crime branch takes Kameshwar Singh, the man
— ANI (@ANI) April 22, 2023
who executed the incident of firing on a woman in Delhi's Saket court premises, into custody earlier today. pic.twitter.com/E4iTVovF2G
ये भी पढ़ें;Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी
पुलिस आयुक्त ने की टीम की सराहना
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आरोपी मनोज को पकड़ने वाले एसीपी उमेश बड़थ्वाल व इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। आरोपी फोन बंद कर दूरदराज के इलाकों में भागने की फिराक में था।
कानून व्यवस्था नहीं संभल रही, तो इस्तीफा दे दें एलजी : केजरीवाल
साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद आम आदमी पार्टी ने नए सिरे से उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों व आप नेताओं का कहना है कि उपराज्यपाल दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने में नाकाम रहे हैं। इसकी जगह वह सांविधानिक पद पर बैठकर हर दिन राजनीति करते दिखते हैं। उपराज्यपाल के अधीन दिल्ली पुलिस में 350 करोड़ रुपये का घोटाला हो जाता है, कोर्ट परिसर में फायरिंग हो जाती है और पॉश काॅलोनियों में चेन और मोबाइल स्नैचिंग हो रही है, इसको ठीक करने की जगह वह दिनभर आप सरकार के कामों को रोकने में व्यस्त रहते हैं।
दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो उपराज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा राम-भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। दूसरों के कामों में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
More Read;
Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ
ड्रीम 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत
Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा