Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, वकील की ड्रेस में आया था आरोपी

 


Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, वकील की ड्रेस में आया था आरोपी 

दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की एक टीम ने महिला को गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला और राजेंद्र झा (Rajendra Jha) नाम के वकील के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था. महिला एम राधा (M Radha) को शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में वकीलों के ब्लॉक में गोली मार दी गई, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है.


कामेश्वर कुमार सिंह के रूप में पहचाने गए आरोपी ने एम. राधा और राजेंद्र झा के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कामेश्वर कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र झा ने राधा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने और गबन करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. प्राथमिकी में आरोपी ने कहा, "राजेंद्र झा ने मुझे पैसे के निवेश की एक योजना दिखाई, इसमें 20-40 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की बात कही गई थी. इन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की.

प्राथमिकी में कहा गया है, "राजेंद्र झा और राधा ने आरटीजीएस के माध्यम से मुझे केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया है और इसके बाद मुझे और कोई पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने मेरे निवेश के नियमों और शर्तों का घोर उल्लंघन किया है. दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ साजिश रची, मेरे साथ भारी धोखाधड़ी की और 20 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की."

वकील की पोशाक पहनकर कोर्ट पहुंचा था आरोपी

पुलिस के अनुसार इस मामले में साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. बार काउंसिल की ओर से प्रतिबंधित कामेश्वर कुमार सिंह वकील की पोशाक पहनकर और बंदूक लेकर अदालत में दाखिल हुए थे. उन्होंने वकीलों के ब्लॉक के सामने सुबह साढ़े दस बजे के करीब राधा को गोली मारी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, उसे पेट में दो और हाथ में एक गोलियां लगीं और उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है.

अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद से ऐसे पकड़ा

आरोपी मनोज रिवाॅल्वर लहराते हुए कोर्ट से फरार हुआ था। वह अपनी स्कूटी लेकर भागा। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने आरोपी मनोज को पकड़ने के लिए एसीपी उमेश बड़थ्वाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, एसआई अमित ग्रेवाल, एसआई अनुज, एएसआई अशोक दहिया, नरेंद्र तोमर व अन्य की टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी कामेश्वर उर्फ मनोज के रूप में की। पुलिस को फुटेज से उसकी स्कूटी का नंबर मिल गया। इससे पुलिस को आरोपी की लोकेशन फरीदाबाद के इस्मेलपुर की सूर्या नगर में मिली। एएसआई अशोक दहिया की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को एक घर से दबोच लिया।

ये भी पढ़ें;Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी

पुलिस आयुक्त ने की टीम की सराहना

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आरोपी मनोज को पकड़ने वाले एसीपी उमेश बड़थ्वाल व इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। आरोपी फोन बंद कर दूरदराज के इलाकों में भागने की फिराक में था।


कानून व्यवस्था नहीं संभल रही, तो इस्तीफा दे दें एलजी : केजरीवाल

साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद आम आदमी पार्टी ने नए सिरे से उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों व आप नेताओं का कहना है कि उपराज्यपाल दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने में नाकाम रहे हैं। इसकी जगह वह सांविधानिक पद पर बैठकर हर दिन राजनीति करते दिखते हैं। उपराज्यपाल के अधीन दिल्ली पुलिस में 350 करोड़ रुपये का घोटाला हो जाता है, कोर्ट परिसर में फायरिंग हो जाती है और पॉश काॅलोनियों में चेन और मोबाइल स्नैचिंग हो रही है, इसको ठीक करने की जगह वह दिनभर आप सरकार के कामों को रोकने में व्यस्त रहते हैं।

ये भी पढ़ें;Viral News: झांसी में एक पत्नी पहुंची थाने; शिकायत थी कि पति मेरे लिए गाना नहीं गाते हैंं... जानिए फिर क्या हुआ

दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो उपराज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा राम-भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। दूसरों के कामों में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

More Read;

ISRO: अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा, ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट,ISRO पर बढ़ा दुनिया का भरोसा,जानिए क्या-कुछ है खास; देखें वीडियो

Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ

ड्रीम 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत

पानी बाबा: वो धर्मात्मा जो 28 साल से राहगीरों को पिला रहे हैं अपने हाथ से खोदे कुएं का पानी;सेवा ना रूके..नहीं की शादी

Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form