Dream11 से चमकी किस्मत , विधायक के सुरक्षाकर्मी ने जीती 1 करोड़ की धनराशि
IPL Dream 11: एक करोड़ रुपये जीतने के बाद कैलाश रावत ने कहा कि यह बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद है क्योंकि जब वह 2020 में केदारनाथ में तैनात थे, तभी से वह ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेल रहे हैं.
देश में में आए दिन Dream11 से करोड़पति बनने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल होते हैं.खैर यह तो रही जुएं-सट्टे के नफे-नुकसान की बात.
ड्रीम 11 और कई क्रिकेट फेंटेसी से लोग लगातार करोड़पति बन रहे हैं अब खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से है जनपद रुद्रप्रयाग से क्रिकेट आईपीएल में ड्रीम इलेवन टीम बनाकर पुलिस जवान कैलाश रावत ने 1 करोड़ की धनराशि जीती है। आपको बता दें कि पुलिस जवान कैलाश रावत वर्तमान में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है वहीं ड्रीम इलेवन में टीम लगाकर एक करोड़ जीतने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
एक करोड़ जीतने के बाद कैलाश रावत ने कहा कि यह बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद है, क्योंकि मैंने 2020 मे केदारनाथ धाम मे ड्यूटी के बाद से IPL खेल में टीम लगानी शुरू की थी, हर किसी का ख्वाब रहता है कि मेरी भी लाटरी लगे, उन्होंने कहा बीते रविवार को ड्रीम इलेवन मे टीम लगाकर आज मुझे 1 करोड़ जीतने का सौभाग्य मिला है,पुलिस कर्मी ने कहा यह हम गरीब एवं छोटी सी नौकरी करने वालों के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। कैलाश रावत ने कहा कि सबसे पहले घर बनाना प्राथमिकता है जिससे उनके बच्चे परिवार दो रोटी इज्जत से खा सके।
ये भी पढ़ें; VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्या कहा ...
वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने सुरक्षाकर्मी कैलाश रावत को एक करोड़ रुपये जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि कैलाश रावत मेरे साथ ड्यूटी करते हुए आज एक करोड़ रुपये जीता है. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यह एक जोखिम भरा खेल है. कई लोग इसकी लत में पड़कर बर्बाद भी हो रहे हैं. इनके विज्ञापन तक में यह बात दी गई होती है कि इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल हैं और इनकी आदत पड़ सकती है. कुछ ही लोग इनाम जीतते हैं. लिहाजा इस खेल को बेहद सावधानीपूर्वक खेलें.
More Read;
अजब-गजब: भारत की इकलौती उल्टी बहने वाली नदी, जानिए क्या है कारण और क्यों है ये सबसे अलग
My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...