Dream11: बदल गई इस लड़के की किस्मत, ₹35 से जीता 70 लाख का इनाम, MLA पहुंचे बधाई देने



UP/ देवरिया: कहते हैं किस्मत जब भी देती है छप्पड़ फाड़ के देती है. हालांकि ये निश्चित नहीं होता कि किसी की किस्मत कब मेहरबान होगी. जैसे कि उत्तरप्रदेश देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहने वाले अरविंद को भी कहां पता था कि उनकी किस्मत अचानक ही एक दिन चमक जाएगी. एक क्रिकेट मैच ने अरविंद की किस्मत पलट दी है और वह एक झटके में लखपति बन गए. 

भाटपाररानी विकास खंड के रघुनाथपुर निवासी सत्यनारायण कुशवाहा के बेटे अरविन्द कुशवाहा के साथ. उन्होंने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन गेम खेलकर 70 लाख रुपए जीत लिए हैं. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उन्होंने मात्र 35 रुपये खर्च किये थे. रातों रात लखपति बनने के बाद उनके परिवार से लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. जैसे ही क्षेत्रीय विधायक सभाकुवर कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरिश चन्द्र तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को ये खबर मिली कि अरविंद इतना बड़ा इनाम जीते हैं. वैसे ही सब उन्हें मिलकर बधाई देने पहुंच गए।

ये भी पढ़ें;OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए

अरविंद ने मीडिया को बताया कि वो अब तक 75 बार फैंटेसी क्रिकेट में पैसा लगा चुके हैं. उन्होंने 49 रुपये वाले कॉन्टेस्ट खेलने से इसकी शुरुआत की. वह कभी थोड़ा बहुत जीतते थे तो कभी उनके लगाए पैसे भी वापस नहीं आते थे. 5 दिन पहले भी जब वह खेल रहे थे तो उन्होंने 49 रुपये वाले कॉन्टेस्ट में 66 रुपये जीते. अरविंद जिस कॉन्टेस्ट को जीत कर लखपति बने हैं उसमें पूरे देश से करीब 95 लाख खिलाड़ी टीम बना कर अपना भाग्य आजमा रहे थे. खेल के दौरान रात करीब दस बजे उनकी टीम नम्बर वन रैंक आ गई, जिससे उसने 70 लाख रूपया जीत लिए.

ये भी पढ़ें!Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

बारहवीं तक पढ़े अरविंद दुबई की एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे. उसकी पत्नी उर्मिला देवी आठ साल के बेटे अनूप व तीन साल की बेटी अराध्या के साथ घर पर रहती थीं. करीब एक साल पहले वह दुबई की नौकरी छोड़ घर वापस लौट आए. गांव पर रहने के दौरान वह अक्सर मोबाइल पर गेम खेलते था. अब जब अरविंद ने लाखों का इनाम जीत लिया है तब लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं. 

 “इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें”

More Read;

UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम; हासिल किया छठा रैंक

UP PCS Result 2022 : प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने हासिल की 15वीं रैंक

UPPSC PCS Results 2022: गोंडा के संदीप तिवारी ने हासिल की 10 वीं रैंक; बने डिप्टी कलेक्टर , जानिए टाप टेन के दोनों पुरुष टापरों को

Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

Pushpa 2 Poster: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ का टीजर रिलीज, ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया मजाक! जानिए

Basti News: बसपा ने पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, उनके भाई डिम्पल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित

UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form