Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति 

गोरखपुर के सिकरीगंज थाने पर तैनात होमगार्ड विवेकानंद सिंह आधी रात को करोड़पति बन गए। पिछले 6 महीनों से ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे लगाते थे लेकिन सोमवार की रात मात्र 4 घंटे और 49 रुपए में विवेकानंद की किस्मत ऐसी पलटी कि 1 करोड़ रुपए और लग्जरी गाड़ी के मालिक हो गए।

कहते हैं कि किसी की किस्मत कब पलट जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है गोरखपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद सिंह के साथ. विवेकानंद सिंह के लिए यह यह आईपीएल कभी न भुलने वाला लम्हा हो गया, क्योंकि इसी ने ही उन जैसे आम आदमी को आज करोड़पति बना दिया. वह कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गए और साथ में एक लग्जरी कार के मालिक भी बन गए. 

ये भी पढ़ें; मध्य प्रदेश VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़

गेमिंग एप में टीम बनाई और खुल गई किस्मत

दरअसल ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाने और इनाम जीतने के कई एप ऑनलाइन की दुनिया में मौजूद हैं. सबसे ज्यादा प्रचलित वाला कांटेस्ट 49 रुपये लगाकर 2 करोड़ और 30 रुपये लगाकर 1 करोड़ जीतने का होता है. आप अगर कोई टीम चुनते हैं, आपकी चुनी हुई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और वह चुने गए पूल में टॉप पर रहती है, तो आपको इनाम के रुपये मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें;Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको

छोटे बच्चों ने सिखाया टीम बनाना 

गेमिंग एप में टीम बनाकर ही होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद की किस्मत खुल गई. गोरखपुर सिकरीगंज थाना में तैनात डायल-112 चलाने वाले ड्राइवर विवेकानंद सिंह को इन सब के बारे में कुछ ही समय पहले पता चला था. उन्होंने बच्चों की मदद से इसे खेलने का तरीका भी सीख लिया था और वह इसका इस्तेमाल करके टीम बनाने लगे.

ये भी पढ़ें;दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

कुछ महीनों में 7-8 हजार भी डूबे मगर किस्मत में कुछ और ही लिखा था

मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद पिछले करीब 2 महीने से एप पर टीम बना रहे थे. वह ऑनलाइन पैसा लगाते थे. पिछले कुछ महीनों से इसमें रुपये लगाकर उनके करीब 7 से 8 हजार रुपये तक डूब गए थे. मगर कहते हैं न कि जो किस्मत में लिखा होता है, उसे वह मिलकर ही रहता है. 7 से 8 हजार के नुकसान के बाद भी उन्होंने रुपये की परवाह नहीं कि और लगातार एप पर टीम बनाते रहे.

ये भी पढ़ें:भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग खाकी क्यों होता है, पुलिस की ड्रेस में कन्धे के पास जो रस्सी जैसी होती है, उसको क्या बोलते हैं? जानें क्या है इसका काम



जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार रात चेन्नई-लखनऊ का आईपीएल मैच था. विवेकानंद सिंह ने रोज की तरह मैच से पहले टीम बनाई और फिर अपने काम में बिजी हो गए. रात 9 बजे खाना खाया और फिर कुछ देर बाद सो गए. तभी उनकी आंख रात करीब 12 बजे खुली. उन्होंने अपना फोन हाथ में लिया. तभी उनके मोबाइल में एक अलर्ट मैसेज आया. 

ये भी पढ़ें;25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर

मैसेज में जानकारी दी गई थी कि उनके द्वारा बनाई गई टीम ने उस पूल में 1 करोड़ रुपये जीते हैं. इसी के साथ एक लग्जरी कार भी जीती है. इसके बाद अगले दिन एप की तरफ से उनके पास फोन भी आया. एप की तरफ से जानकारी दी गई कि उनके पैसे 8 अप्रैल को उनके बैक खाते में डाल दिए जाएंगे. बता दें कि आस-पड़ोस के लोग उनको बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं विवेकानंद के महकमें के कर्मी भी उनको बधाई दे रहे हैं. विवेकानंद का कहना है कि वह इस रकम का इस्तेमाल अपने परिवार की माली हालत को मजबूत करने के लिए करेंगे.

ये भी पढ़ें;Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार

आईजी ऑफिस से आई बधाई

होमगार्ड विवेकानंद सिंह ने बताया कि इस चीज के लिए मुझे रिश्तेदारों के फोन आए। साथ ही आईजी ऑफिस से भी फोन आया और मुझे बधाई दी गई। इन पैसों को जीतने के बाद भी विवेकानंद अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मेरा कर्तव्य है। जीते हुए पैसों से अपने भविष्य के लिए जमीन या घर खरीदूंगा। खेती के लिए भी पैसे बचाकर रखूंगा। कभी सोचा नहीं था कि लॉटरी में इतना पैसा जीतने का मौका मिलेगा लेकिन भगवान ने जो भी दिया उससे बहुत खुश हूं।

More Read;






theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form