Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति
गोरखपुर के सिकरीगंज थाने पर तैनात होमगार्ड विवेकानंद सिंह आधी रात को करोड़पति बन गए। पिछले 6 महीनों से ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे लगाते थे लेकिन सोमवार की रात मात्र 4 घंटे और 49 रुपए में विवेकानंद की किस्मत ऐसी पलटी कि 1 करोड़ रुपए और लग्जरी गाड़ी के मालिक हो गए।
कहते हैं कि किसी की किस्मत कब पलट जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है गोरखपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद सिंह के साथ. विवेकानंद सिंह के लिए यह यह आईपीएल कभी न भुलने वाला लम्हा हो गया, क्योंकि इसी ने ही उन जैसे आम आदमी को आज करोड़पति बना दिया. वह कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गए और साथ में एक लग्जरी कार के मालिक भी बन गए.
ये भी पढ़ें; मध्य प्रदेश VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़
गेमिंग एप में टीम बनाई और खुल गई किस्मत
दरअसल ऑनलाइन गेमिंग एप में टीम बनाने और इनाम जीतने के कई एप ऑनलाइन की दुनिया में मौजूद हैं. सबसे ज्यादा प्रचलित वाला कांटेस्ट 49 रुपये लगाकर 2 करोड़ और 30 रुपये लगाकर 1 करोड़ जीतने का होता है. आप अगर कोई टीम चुनते हैं, आपकी चुनी हुई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और वह चुने गए पूल में टॉप पर रहती है, तो आपको इनाम के रुपये मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें;Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको
छोटे बच्चों ने सिखाया टीम बनाना
गेमिंग एप में टीम बनाकर ही होमगार्ड के पद पर तैनात विवेकानंद की किस्मत खुल गई. गोरखपुर सिकरीगंज थाना में तैनात डायल-112 चलाने वाले ड्राइवर विवेकानंद सिंह को इन सब के बारे में कुछ ही समय पहले पता चला था. उन्होंने बच्चों की मदद से इसे खेलने का तरीका भी सीख लिया था और वह इसका इस्तेमाल करके टीम बनाने लगे.
ये भी पढ़ें;दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
कुछ महीनों में 7-8 हजार भी डूबे मगर किस्मत में कुछ और ही लिखा था
मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद पिछले करीब 2 महीने से एप पर टीम बना रहे थे. वह ऑनलाइन पैसा लगाते थे. पिछले कुछ महीनों से इसमें रुपये लगाकर उनके करीब 7 से 8 हजार रुपये तक डूब गए थे. मगर कहते हैं न कि जो किस्मत में लिखा होता है, उसे वह मिलकर ही रहता है. 7 से 8 हजार के नुकसान के बाद भी उन्होंने रुपये की परवाह नहीं कि और लगातार एप पर टीम बनाते रहे.
ऑनलाइन ऐप के जरिए मात्र 49 रुपए लगाकर होमगार्ड 4 घंटे में करोड़पति बन गया। साथ ही एक लक्जरी गाड़ी का भी मालिक बन गया। 70 लाख रुपए उसके अकाउंट में आ चुके हैं। होमगार्ड का कहना है कि करोड़पति बनने के बाद भी वह नौकरी नहीं छोड़ेंगे। https://t.co/5YujZ4mJYr pic.twitter.com/In2jFzSA4o
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 9, 2023