Indore Temple Accident: इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत.. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मंदिर ट्रस्ट पर FIR दर्ज



एक साल पहले इस बगीचे में बने निजी मंदिर की जब क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत की गई थी, तो नगर निगम ने बकायदा एक नोटिस भी मंदिर ट्रस्ट को जारी किया था. लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने आरोप लगा दिया कि नगर निगम द्वारा धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं.

इंदौर (मध्यप्रदेश):रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्नेह नगर में बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंसने से उसमें 55 से ज्यादा श्रद्धालु गिर गए.  मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार को हुए हादसे में बावड़ी से अब तक 36 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. इंदौर संभाग के आयुक्त ने बताया है कि NDRF के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. रात में बावड़ी से 20 लाशें निकाली गईं. रामनवमी के दिन गुरुवार को दिन में लगभग 11:30 बजे ये हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस हादसे में एक दो नहीं बल्कि अब तक 36 जानें जा चुकी हैं.
इंदौर हादसे को लेकर श्री बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सेवाराम गलानी और सचिव श्रीकांत पटेल और कुमार सबनानी के खिलाफ धारा 304 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश हो गए हैं, इसलिए अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.



रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 140 लोगों की टीम जुटी हुई है, जिसमें 15 जवान एनडीआरएफ के 50 जवान एसडीआरएफ और 75 जवान आर्मी के मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इंदौर जिले के महू आर्मी हेडक्वार्टर से आर्मी जवानों का दल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचा. आर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद लाशों का निकलने की गति तेज हुई. जिसमें पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद 20 शव निकाले गए.


कैसे हुआ हादसा:

सुबह के समय स्नेह नगर के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बड़ी तादाद में लोग मंदिर में पहुंचे. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. मंदिर के अंदर प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग होने के कारण प्रांगण में ही बनी बावड़ी की छत पर लोग हवन करने पहुंच गए. अचानक बावड़ी की छत जो काफी पुरानी थी और भीड़ का दबाव सहन नहीं कर सकी, तेज आवाज के साथ धंस गई. जैसे ही बावड़ी की छत गिरी बड़ी संख्या में लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में समा गए. बावड़ी के ऊपर लोहे का शेड और लोहे की रेलिंग होने के कारण कई लोग कुएं में ही फंस कर रह गए. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कुएं से 35 लोगों के शव को बाहर निकाला लिया है. इसमें महिलाएं, पुरुष समेत बच्चे शामिल हैं. गुरुवार से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 19 लोगों को बावड़ी से घायल हालत में निकाला गया है और उन्हे एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है. इनकी से अधिकांश लोगों की हालत सामान्य है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.


अवैध तरीके से किया गया निर्माण

गौरतलब है कि इंदौर शहर के एक बगीचे में बने बालेश्वर महादेव मंदिर में यह हादसा गुरुवार को हुआ था. इस मंदिर में अवैध रूप से कुएं की बावड़ी को सीमेंट के स्लैब से ढक दिया गया था और उसी पर हवन कुंड बना दिया गया था. उसी हवन कुंड पर बैठकर हादसे का शिकार हुए लोग हवन कर रहे थे, तभी अचानक कुएं में यह स्लैब गिरा. जिससे यह दर्दनाक हादसा सामने आया।


नगर निगम ने दिया था नोटिस

एक साल पहले इस बगीचे में बने निजी मंदिर की जब क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत की गई थी, तो नगर निगम ने बकायदा एक नोटिस भी मंदिर ट्रस्ट को जारी किया था. लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने आरोप लगा दिया कि धार्मिक भावनाएं नगर निगम द्वारा आहत की जा रही हैं. नगर निगम ने जो नोटिस जारी किया था, वह नोटिस भी इस हादसे के बाद सामने आया है.

पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से भी मदद



इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी, जबकि प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये उसी कोष से दिए जाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने न्यायिक जांच के दिए आदेश



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और प्रत्येक घायलों को 50000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

More Read;






theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form