Kerala Lottery Winner: हाल ही में करोड़पति बने ऑटो ड्राइवर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पूरा परिवार जीत पर करने लगा अफसोस
आपको बता दें एक व्यक्ति लोन लेकर विदेश जाने वाला था कुछ रूपये कमाने के लिए, मगर रातों रात बना गया करोड़पति, 25 करोड़ की उसकी लॉटरी लग गई। और उस भारतीय ड्राइवर की रातों रात किस्मत खुली गई।
इसमें कोई दोराय नहीं कि व्यक्ति जितना सफल होता जाता है, उसकी जिम्मेदारियों का बोझ भी उतना ही बढ़ता जाता है, क्योंकि अपनी सफलता को बनाएं रखने के लिए व्यक्ति की मेहनत भी दोगुनी हो जाती है। बहरहाल ये बात जितनी मेहनत करने वालों पर लागू होती है, उतनी ही उन लोगों पर भी होती है जो लॉटरी के जरिए करोड़पति बनते है। बता दे कि हाल ही में करोड़पति बने ऑटो ड्राइवर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी खुश नहीं है। तो चलिए अब आपको बताते है कि इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी ये ऑटो ड्राइवर अपने घर क्यों नहीं जा पा रहा है और आखिर इतना परेशान क्यों है।
ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र
लेकीन उसकी करोड़ों की लॉटरी ही बनी मुसीबत
जान लें करोड़ों रुपए का आ जाना जितनी आपके लिए सौभाग्य की बात है उतनी ही यह दुर्भाग्य की भी। यह बात केरल में मेगा ओणम बंपर लॉटरी में क़रीब 25 करोड़ रुपये जीतने वाले विजेता अनूप पर बिलकुल सटीक बैठती है। हालांकि, उनके अकाउंट में रुपए आते और जीत की सूचना के बाद वह निवेश आदि की प्लानिंग करते उससे पहले ही उनपर चारो तरफ से मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। जिससे उनकी पत्नी समेत बच्चे का भी जीना दूभर हो गया है।
ये भी पढ़ें!My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...
जाने उनके पास जरूरतमंदों की लग गई बहुत बड़ी लाइन
ये मामला हुआ यूं है कि जब से उनके जानने वाले लोगों को पता चला है कि उनको 25 करोड़ की लॉटरी लगी है, उनके घर के बाहर काफ़ी ज्यादा जरूरतमंदों की लाइन लग गई है। उन्होंने बताया कि लोग उनसे आर्थिक मदद मांगने के लिए इस कदर उनके घर का दौरा कर रहे हैं जिससे वह इस बारे में सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि उन्होंने यह इनाम जीता ही क्यों है।
जाने इससे उनका सुख, चैन, शांति सब गायब
उन्होंने बताया कि अब हालत यह है कि उनकी मानसिक शांति भंग हो चुकी है और इससे अच्छा होता कि उन्हें यह लॉटरी में तीसरा ही इनाम मिल जाता। अभी तो उन्हें पैसे मिले भी नहीं हैं और उनका बेटा काफ़ी अस्वस्थ है, ऐसी स्थिति में घर के बाहर लोगों की लाइन से भी वह काफ़ी परेशान होकर उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर पर ही जाकर रहना पड़ रहा है।
अपने घर पर भी नहीं जा पा रहे हैं अनूप
अब अनूप अपने घर ही नहीं जा पा रहे हैं। अनूप का जीना कुछ इतना दुभर हो गया है कि वह इस जीत पर अब अफसोस करने लगे हैं। अभी तो उनके अकाउंट में लॉटरी के पैसे भी नहीं आए हैं, वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसे लोगों को क्या कहना चाहिए।
More Read;
Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा
अजब-गजब: भारत की इकलौती उल्टी बहने वाली नदी, जानिए क्या है कारण और क्यों है ये सबसे अलग
UP Nagar Nikay Chunav: मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने थामा बीजेपी का हाथ, सपा को तगड़ा झटका