Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, 127 करोड़ की संपत्ति पर आयकर विभाग का नोटिस
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को आयकर विभाग ने 127 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस जारी किया है। साथ ही 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
नई दिल्ली. कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को पहला नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बांदा जेल में सर्व किया गया. अब बेनामी संपत्ति से जुड़े अनेक सवाल पूछे गए हैं जिनका जवाब मुख्तार को देना है. इसके बाद आयकर विभाग की बेनामी यूनिट कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगी. आयकर विभाग की बेनामी यूनिट लखनऊ शाखा ने कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस जारी किया है.
बांदा जेल में यह नोटिस सर्व कराते हुए आयकर विभाग ने करीब एक दर्जन सवाल पूछे हैं। यह जमीन एक करोड़ 29 लाख रुपये में गणेश दत्त मिश्रा ने खरीदी थी, लेकिन इसके लिए गणेश ने जिस कंपनी से लोन लिया था, उस कंपनी में मुख्तार के परिजन ही डायरेक्टर हैं। ऐसे में आयकर विभाग मुख्तार के साथ गणेश दत्त के संबंधों को भी समझने का प्रयास कर रहा है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह जमीन भले ही गणेश दत्त मिश्रा नामक व्यक्ति ने एक करोड़ 29 लाख रुपये में खरीदी है, लेकिन उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि इतना पैसा एक बार में खर्च कर सके। विभाग की टीम ने जांच की तो पता चला कि उसने जमीन खरीदने के लिए जिस कंपनी से लोन लिया था, उसमें मुख्तार के परिवार के लोग निदेशक और शेयर होल्डर हैं। इनमें एक शेयर होल्डर मोहम्मद सुहेब मुजाहिद भी है। उसे फर्जी एंबुलेंस मामले में पहले ही मुख्तार के साथ चार्जशीट किया गया है। ऐसे में साफ तौर पर यह माना जा रहा है कि यह कंपनी भी मुख्तार की ही है।
ये भी पढ़ें; घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...
मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी पर भी शिकंजा
आयकर विभाग के मुताबिक, इन कंपनियों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी किसी ना किसी तौर पर जुड़ी हुई हैं। जिससे पता चलता है कि यह बेनामी प्रॉपर्टी किसी ना किसी रूप में मुख्तार अंसारी की ही है। ध्यान रहे कि अफशा अंसारी पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इनाम घोषित किया हुआ है और वह फिलहाल फरार बताई गई हैं।
ये भी पढ़ें; दुनिया के सबसे बड़े दानवीर:Ratan TATA दान कर देते हैं कमाई का 65 % हिस्सा, नहीं तो आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते
गणेश दत्त मिश्रा से संबंध के बारे में पूछा
आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी को जारी नोटिस में इस संपत्ति को खरीदने के लिए इस्तेमाल की गई रकम का श्रोत भी पूछा है। इसी के साथ गणेश दत्त मिश्रा से उसके संबंधों के बारे में पूछा गया है। इसके लिए आयकर विभाग ने मुख्तार को एक सप्ताह का समय दिया है। चेतावनी दी है कि समय से जवाब नहीं मिलने या संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इस संपत्ति को गाजे बाजे के साथ कुर्क कर लिया जाएगा।
More Read;
Dream 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत
Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ