Noida: पति का अन्य महिला से था अफेयर , पत्नी ने किया विरोध तो पति ने उतारा मौत के घाट ,23 दिन बाद कुत्तों ने खोला राज

Viral News


 भाभी से अवैध संबंध को परवान चढ़ाने के लिए जोगिंदर उर्फ लाला ने पत्नी की हत्या गला दबाकर की। पत्नी को जहां दफनाया वहां 23 दिन में आठ बार जाकर खाना खाया। वह मृत पत्नी से मन ही मन बात भी करता था कि अगर वह अवैध संबंध का विरोध नहीं करती तो जान से न जाती। 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध संबंध का विरोध करने पर आठ मार्च को कामबक्सपुर निवासी पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर सरिता की हत्या कर शव जमीन में दबा दिया था। वारदात के 23 दिन बाद शुक्रवार को कुत्तों ने दुर्गंध आने पर जमीन खोदी तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक सरिता को शक था कि उसके पति की परिवार की महिला से अवैध संबंध हैं। इसका वह विरोध करती थी, इसी बात को लेकर उसका पति से झगड़ा होता था। पुलिस ने इस मामले में सरिता के पति जोगेंद्र उर्फ लाला, सास संता और भाभी ऊषा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

More Read; Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

दसवीं फेल जोगिंदर ने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर पत्नी की हत्या की पटकथा लिखी और ठीक फिल्मी कहानी की तरफ वास्तविक जीवन में पत्नी के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया था। घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही शव को दफनाया। आरोपित घर की छत से भी निगरानी करते थे कि जहां शव को दफनाया है वहां कोई आस-पास तो नहीं गया।परिवार के सदस्यों की ड्यूटी अलग-अलग स्लॉट में छत पर लगी थी। यह सारी जानकारी आरोपित पति ने पूछताछ के दौरान दी है। आरोपित पति जोगिंदर उर्फ लाला, सास संता व भाभी ऊषा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल फावड़ा पुलिस ने बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।


More Read; मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी


दो साल पहले मार्च 2021 में सरिता ने पति जोगिंदर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस दौरान भी सरिता ने पति के भाभी से अवैध संबंध का विरोध किया था। यदि समझौता न कराकर दोनों पक्ष अलग हो जाते तो महिला की जान बच जाती।

ये भी पढ़ें; दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

ग्रेनो वेस्ट के तुस्याना गांव निवासी हरिओम की बेटी सरिता की शादी 16 फरवरी 2015 को डेरी कामबक्सपुर गांव निवासी जोगिंदर के साथ हुई थी। आठ मार्च को सरिता लापता हो गई। नौ मार्च को जोगिंदर ने नालेज पार्क थाने में पत्नी सरिता के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। 

More Read; Viral News: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी

वहीं सरिता के भाई नरेंद्र की शिकायत पर 15 मार्च को पति जोगिंदर, सास संता, जेठ भूपेंद्र, जेठानी ऊषा, चचिया ससुर विजयपाल, ननदोई मनोज, विनोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि सरिता को शक था कि जोगेंद्र के परिवार की महिला से अवैध संबंध हैं। 

वह इसका विरोध करती थी। इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जोगेंद्र ने आधी रात को गला दबाकर सरिता की हत्या कर दी। जोगेंद्र ने भाई भूपेंद्र, भाभी ऊषा व मां संता के साथ मिलकर उसके शव को छुपाया था। 

 ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार

12 मार्च 2021 को सरिता ने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी। आरोपियों ने फावड़े से गड्डा खोदकर शव जमीन में दबाया था। इस फावड़े को पुलिस ने बरामद किया है।

 

शव छिपाकर करते रहे पुलिस व ग्रामीणों को गुमराह

आरोपी सरिता का शव जमीन में दबाने के बाद बेखौफ होकर अपने घर रहे। आरोपी जोगेंद्र तो अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराने थाने भी पहुंचा। आरोपी पुलिस व ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करते रहे कि सरिता किसी से मोबाइल पर बात करती थी। वह उसी के साथ चली गई होगी। आरोपी सरिता पर ही झूठा आरोप लगाने लगे। मायके पक्ष के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कई बार आरोपियों से पूछताछ की लेकिन आरोपी झूठ बोलते रहे।

 ये भी पढ़ें;Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा के चारों तरफ बनने जा रही है 3 किलोमीटर परिधि की रिंग, यहां होगा पब्लिक और कमर्शियल स्पेस.. जानिए किसने डिजाइन किया ये कॉन्सेप्ट

हत्या के बाद महिला पर ही उठाने लगे थे सवाल

आरोप है कि आरोपी ससुराल पक्ष के लोग सरिता की हत्या के बाद उसके चरित्र पर ही उंगली उठाने लगे थे। गांव के लोगों से भी आरोपी किसी के साथ जाने की जानकारी देते थे। जब मायके पक्ष ने उसकी बरामदगी की मांग की तो एक पुलिसकर्मी ने भी बरामदगी के लिए मोबाइल की सीडीआर आदि की जांच की बात कही।


मामले में पहले महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। बाद में अपहरण और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था। शव बरामद करने के बाद केस में हत्या व शव छुपाने की धारा बढ़ा दी जाएगी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अशोक कुमार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

More Read;

Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश; प्रेमी-प्रेमिका दोनों गिरफ्तार

Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश

Viral News: निर्माणाधीन आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के शरीर से हुआ आर-पार, दिल दहला देने वाली घटना

Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार

25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form