OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए
Dream-11: देश में खेलों के प्रति दीवानगी काफी बढ़ गई है। अब लोग अपनी टीम बनाकर इस खेल से करोड़ों रुपए जीतने लगे हैं। आए दिन खबरें देखने को मिलती हैं कि गांव और देहात के लोग ड्रीम 11 की टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के किशोर गांव निवासी मुकेश पासवान ने दो करोड़ रुपये जीते. मुकेश पासवान ने dream11 में ₹49 की टीम बनाई और सफलता पाई। और मुकेश रातों-रात दो करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बन गया। मुकेश के पिता दीपक पासवान बारिश नगर थाने के चौकीदार हैं। बेटे के एक करोड़ रुपया जीतने पर घर में खुशी का लहर है।
Dream11 विजेता मुकेश पासवान ने बताया की साल 2017 में हमने खेलना स्टार्ट किया था. परंतु काफी दिनों तक इससे कुछ फायदा नहीं हुआ.जिसके बाद बीच में बंद कर दिए थे. उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन जब लोगों को करोड़ों जीतने का वीडियो यूट्यूब पर देखते थे तो हमें भी ख्वाहिश थी कि हम भी एक दिन इस dream11 के माध्यम से करोड़ों रुपये जीतेंगे. जिसके बाद हमने फिर खेल शुरू कर दिया. वर्ष 2021 में हम 5 लाख रुपए जीते. जिसके बाद हमें और हौसला मिला और हमने खेल जारी रखा. जिसके बाद फिर हम 2022 में 2 लाख रुपए जीते. इसके बाद लगातार प्रयास करते रहे और फिर 2023 में 2 करोड़ रुपए जीते’.मुकेश ने बताया कि दो करोड़ रुपए में से 30% TDS की राशि काटकर उसके अकाउंट में एक करोड़ 60 लाख रुपए क्रेडिट हुआ।
ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़
छोटे भाई ने दी करोड़पति होने की जानकारी...
मुकेश पासवान ने बताया कि जब हमें विनर होने की जानकारी अपने छोटे भाई के दोस्तों से मिली तो हम काफी उत्साहित होकर इस ऐप को खोलें और फिर जब देखा कि वॉलेट में 2 करोड़ आ चुका है. जिसके बाद हमारे परिवार के लोगों में काफी खुशी की माहौल छा गया. बता दे कि मुकेश के पिता दीपक पासवान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने में चौकीदार है.
ये भी पढ़ें;UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम; हासिल किया छठा रैंक
मुकेश के पिता ने बताया कि हम अपने बेटे को जब देखते थे इस गेम में लगे हुए तो काफी समझाते भी थे, लेकिन सबका अपना-अपना ख्वाहिश होता है, इसलिए हम इसे विशेष कुछ नहीं कहते थे. लेकिन काफी प्रयास के बाद जब मुकेश ने इतनी बड़ी रकम जीती जो भी हम सपनों में भी नहीं सोचे थे. बतादे कि ड्रीम 11 में मुकेश के जितने के बाद आस-पड़ोस के युवाओं में इसकी चाहत बढ़ गई है. युवा टीम बना बना कर ड्रीम 11 खेलना भी शुरू कर दिए. क्योंकि मुकेश की तरह अन्य युवाओं में भी करोड़पति बनने का ख्वाहिश उठ गया है और इसी का नतीजा है कि युवा भी अब इसे खेलना शुरू कर दिया है.
More Read;
Viral News: बेटी की हत्या की सजा काट रहे थे पिता और भाई, अब 9 साल पर जिंदा लौटी अपने घर
UP PCS Result 2022 : प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने हासिल की 15वीं रैंक
UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम