अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद, 17 पुलिस कर्मी सस्पेंड
प्रयागराज:उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस पर सख्त एक्शन हुआ है. अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
इसके साथ ही पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर के उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन की ओर से जारी निषेधज्ञा के तहत सार्वजनिक स्थानों पर 4 से अधिक व्यक्तियों के जुटान को अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं को बंद किए जाने की भी सूचना भी सूत्रों के हवाले से आ रही है। प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं। आसपास के जिलों से सुरक्षाबलों से प्रयागराज भेजा जा रहा है। दिन में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया के दौरान तनाव जैसी स्थिति बनी हुई थी।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कॉल्विन हॉस्पिटल के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्वाट टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अतीक और अशरफ की हत्या ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेबल बैठक कर रहे हैं।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किए गए हैं। प्रयागराज को छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस कमिश्नर रचित शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रचित शर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।#WATCH| Prayagraj, UP: DM and Police Commissioner's convoy patrolling the area where Atiq Ahmed and his brother Ashraf were shot dead yesterday pic.twitter.com/l4mtCBuWxM
— ANI (@ANI) April 16, 2023
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारियों को चाक-चौबंद किया गया है। प्रयागराज में सुबह से ही ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। ड्रोन की निगरानी को लगातार जारी रखा जाएगा धारा 144 लगाए जाने के बाद लोगों के जुटान पर पाबंदी रहेगी। अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर दी गई है।#WATCH उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद अयोध्या में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस द्वारा गश्त और चेकिंग की जा रही है। प्रदेश के सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। pic.twitter.com/bU3nzrzOKP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
सीएम ऑफिस ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।#WATCH | UP: ...We have no information about how he reached there and we didn't mean anything to him...He is a drug addict...We don't know anything about him...: Yagya Tiwari, father of shooter Lovelesh Tiwari who shot gangster-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf pic.twitter.com/ClmtzkKL9k
— ANI (@ANI) April 16, 2023