प्रयागराज: दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ है। यहां फाफामऊ गंगा पुल पर आज सुबह दो ट्रक आपस में टकरा गाए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक ट्रक पुल की रेलिंग पर लटक गया तो दूसरा 30 फीट नीचे गंगा में जा गिरा। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
वहीं, इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। वहीं, फाफामऊ पुल पर आवागमन बाधित हो गया। दूसरी ट्रक रेलिंग में फंस गया, जिसकी वजह से उसका आधा हिस्सा पुल के बाहर और आधा पुल पर है।ये घटना शुक्रवार तड़के 5 बजे की बताई जा रही है.
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत
पुलिस ने क्रेन को बुलाया है, जिससे फाफामऊ पुल पर आवाजाही सुचारू हो सके। बता दें कि इस दौरान पुल के दोनों तरफ भीषण जाम भी देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में ट्रक ड्राइवर हिमांशु साहू (23) और हेल्पर अंशु साहू (20)के साथ ही बाइक सवार बजरंग बहादुर सिंह की मौत हुई है।
More Read;अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?
यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक गिट्टी लेकर फाफामऊ के आजाद सेतू से आ रहा था, तभी सामने की ओर से भी एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। जिसके बाद दोनों ट्रक अनियंत्रित हो गए और दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक आजाद सेतू की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा गंगा नदी में जा गिरा।
जबकि, दूसरा ट्रक रेलिंग में फंस गया, जिसकी वजह से उसका आधा हिस्सा पुल पर और आधा हिस्सा पुल से बाहर की और लटक गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त पुल से एक बाइक सवार भी गुजर रहा था। जो दोनों ट्रकों की चपेट में आ गया।जिसके बाद बाइक सवार भी एक ट्रक के साथ सीधा गंगा में जा गिरा, जिससे उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को वहा से हटा दिया है और रेलिंग के मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।
More Read;
किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ
दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने
बस्ती जिले में हुआ भीसड़ सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर बचे तो ट्रक ने कुचला: तीन की मौत, तीन घायल
छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा