Pushpa 2 Poster: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ का टीजर रिलीज, ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया मजाक! जानिए


साल 2021 में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' आपने देखी होगी। इसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। वहीं सामंथा रुथ प्रभु का इस फिल्म में आइटम नंबर देखने को मिला था। कुल मिलाकर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी। लाल चंदन की लकड़ी को लेकर जो स्वांग रचा गया था, वो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। कई जबरदस्त एक्शन सीन्स के साथ इसके डायलॉग्स ने भी बच्चों-बच्चों की जुबां पर अपनी छाप छोड़ दी थी। फहाद फासिल को भी इस मूवी के अंत में ले आाए थे। जिन्होंने गरीब से अमीर बने पुष्पा को नाकों चने चबवा दिए थे। खैर। ये तो हुई पुरानी बातें।

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है, जिसमें जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें;Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

वहीं फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में नींबुओं की माला है। इसके अलावा एक्टर चूड़ियां, अंगूठी और कई सारे नेकलेस पहने हुए नजर आ रहे हैं।

माथे पर बिंदी लगाई है, जो शिव की तीसरी आंख की तरह दिख रहा है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन हाथ में बंदूक थामे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का लुक चर्चा का बिषय बन गया है। 

ये भी पढ़ें;UPPSC PCS Results 2022: गोंडा के संदीप तिवारी ने हासिल की 10 वीं रैंक; बने डिप्टी कलेक्टर , जानिए टाप टेन के दोनों पुरुष टापरों को

सात अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले ‘पुष्पा 2’ का टीजर आउट हुआ। सुकुमार की इस मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर ‘पुष्पा कहां है?’ के टाइटल के साथ शुरू होता है। सवा 3 मिनट के वीडियो में हर जगह पुष्पा की तलाश होती है। इसके बाद पता चलता है कि वीडियो में बच्चे-बच्चे की जुवान पर पुष्पा का नाम होता है। उसके समर्थक पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर पुष्पा है कहां। इसके बाद वीडियो के अंत में पुष्पा शेर के सामने नजर आते हैं।इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का मजाक उड़ाया है।

ये भी पढ़ें;UPPCS Final Result 2022 : यूपीपीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर ; टॉप 10 में आठ महिलाएं, दो पुरुष



केआरके ने उड़ाया ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का मजाक

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर पर कमेंट किया है और अपनी राय दी है। केआरके ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये पुष्पा 2 का पोस्टर है और मैं बहुत कन्फ्यूज हो गया हूं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये ‘लक्ष्मी 2′ (Laxmi 2) है या कंचना (Kanchana)? ये पुष्पा के सीक्वेल जैसा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है!’

ये भी पढ़ें;UP PCS Result 2022 : प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने हासिल की 15वीं रैंक

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 ' ने सवा 3 मिनट में खोली पूरी फिल्म..


अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसने हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। टीजर में दिखाया गया है कि आम जनता से लेकर पुलिस तक पुष्पाराज की खोज में है। जेल से भागने के दौरान पुष्पा को आठ गोलियां लगी थीं, जिसके बाद वह महीनेभर गायब रहा। अल्लू अर्जुन के फैंस को ‘पुष्पा’ के मेकर्स ने तगड़ा सरप्राइज दिया है। 

ये भी पढ़ें;UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम; हासिल किया छठा रैंक

अल्लू अर्जुन का रविवार को बर्थडे है और एक दिन पहले ही मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का ऐसा वीडियो रिलीज किया है, जिसे देख एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। मेकर्स ने ‘पुष्पा-2’ की कहानी और उसके रोमांच भरे ट्विस्ट की शानदार झलक पेश की है। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। टीजर में दिखाया गया है कि पुष्पा तिरुपति जेल से भाग चुका है और उसे आठ गोलियां लगी हैं। किसी को भी पता नहीं है कि पुष्पा जिंदा है या फिर मर गया है। जंगल से सिर्फ कपड़े मिलते हैं। एक महीने तक कुछ अता-पता नहीं चलता और इस बीच दंगे भी भडक़ जाते हैं। लोग इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर पुष्पा है कहां?

More Read;






theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form