Rajdoot bike history: क्या आप जानते हैं राजदूत मोटर साइकल को कौन सी कंपनी बनाती थी? जानिए सबकुछ
जब भी पुरानी बाइक्स की बात होती है तो एक मोटरसाइकिल का जिक्र हमेशा होता है और वो है राजदूत. आप भी जब बाइक की बात करते होंगे तो आपने भी कई बार राजदूत की बात की होगी और अभी भी एक बड़ा वर्ग है, जो राजदूत को पसंद करता है. कई लोगों को राजदूत की पावर अच्छी लगती है तो कई लोग इसके 2 स्ट्रॉक इंजन को पसंद करते हैं. आप भी राजदूत के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर राजदूत कौन सी कंपनी बनाती थी. दरअसल, राजदूत तो एक मॉडल का नाम है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये किस कंपनी का मॉडल है. तो जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात...
किस कंपनी की है राजदूत?
तो आज हम आपको बताते हैं राजदूत की कहानी. राजदूत अपने मॉडल के नाम से ही फेमस हुई और आज भी लोग इसे याद करते हैं जबकि इसकी कंपनी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई. आपको बता दें कि भारत में एस्कॉर्ट्स कंपनी राजदूत को लेकर आई थी और कंपनी ने यामाहा के साथ मिलकर यहां अपने कारोबार को आगे बढ़ाया. एस्कॉर्ट्स के मोटरसाइकिल डिवीजन ने 1962 से राजदूत का गेम शुरू किया था, जिसमें 125 सीसी और Rajdoot GTS 175 शामिल थी.
इसके बाद 1983 में तो 350 सीसी में भी राजदूत आई. राजदूत RD के नाम से भी फेमस हुई, जिसकी फुल फॉर्म 'Race derived' थी. भारत में यामाहा के साथ राजदूत आगे आई और भारतीय बाजार में खास जगह बना ली. उस वक्त राजदूत ने इनफील्ड जैसी कंपनियों के बिजनेस को प्रभावित किया और ऐसी पहचान बनाई कि लोग आज भी इसे याद करते हैं.
उस वक्त में लोगों को इस मोटरसाइकिल की स्टाइल और स्टेबिलिटी काफी पसंद आई थी. बाइक रफ एंड टफ यूज के लिए बनाई गई थी. इसके फेमस होने का कारण ये भी था कि वो लंबे समय तक चलने वाली बाइक बनी और इसका मेंटेनेंस भी काफी कम था. कहा जाता है कि 80 के दशक में जब एक बाइक का मालिक होना कई लोगों की सपना था, उस वक्त राजदूत ने ये सपना पूरा किया.
राजदूत का बॉलीवुड कनेक्शन
एक समय ऐसा भी आया था जब राजदूत की चमक फीकी पड़ने लगी थी और एनफील्ड सिल्वर प्लस, मोपेड और काइनेटिक स्पार्क ने बाजार में अपना कब्जा जमा लिया था। ऐसे में Rajdoot को साथ मिला बॉलीवूड के सुपरस्टार 'धर्मेन्द्र पाजी' का। धर्मेन्द्र ने राजदूत के लिए एक विज्ञापन किया, जिसकी लाइन थी- 'शानदार सवारी, जानदार सवारी'। उस समय धर्मेन्द्र की इमेज किसी 'मैचो मैन' की तरह थी और उनका राजदूत में बैठना एक जबरदस्त हिट रहा। राजदूत की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया और इसे खरीदना किसी पावर को हाथ में लेने के समान समझा जाने लगा।
More Read;Atiq Ahmed Al-Qaeda: अल कायदा ने अतीक अहमद को बताया शहीद, हत्या का बदला लेने की दी धमकी
रही-सही कसर Bobby फिल्म ने कर दी। 1973 में ऋषि कपूर द्वारा बॉबी फिल्म में इसका इस्तेमाल करने के बाद राजदूत जीटीएस 175 प्रसिद्ध हो गया। फिल्म के बाद इस बाइक का नाम भी बॉबी रखा दिया गया और उस समय के बाद यह नव युवकों द्वारा पसंद की जाने लगी।
जैसे कि हर बाइक का दौर एक दिन खत्म होता है, राजदूत की उम्र भी 90 के दशक में ढलने लगी। कहा जाता है कि इसकी सबसे बड़ी राइवल हीरो होंडा सीडी 100 (Hero Honda CD 100) रही थी, जिसे 1985 में लॉन्च किया गया था।
किफायती रेंज और नव युवकों को ध्यान में रखकर लाई गई इस बाइक में ग्राहकों को नयापन मिला, जिससे राजदूत की मांग घटने लगी। इसके आलवा, उच्च खरीद मूल्य, महंगे स्पेयर पार्ट्स और खराब उपलब्धता ने राजदूत की मांग को और कम कर दिया। राजदूत जीटीएस 175 का उत्पादन 1984 में समाप्त हो गया था, जबकि राजदूत 350 ब्रांड के आखिरी मॉडल के रूप में बेची गई थी। भारत में इसका उत्पादन 1990 में समाप्त किया गया और अंतिम बाइक्स को 1991 में बेचे जाने की सूचना मिली थी।
भले ही आज राजदूत का दौर खत्म हो गया है और आज यह सिर्फ एक विंटेज बाइक के रूप में ही नजर आती है, पर असल मायनों में यह भारत की असली रोड किंग थी, जिसने आम जनता की जरूरतों को समझा था और अपनी फट-फट वाली आवाज के साथ लोगों के दिल, मन और यादों में हमेशा के लिए बस गई।
More Read;
घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...
Ayodhya Road Accident: अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 40 घायल