उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तिलहर के बिरसिंहपुर गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पुल से गिरकर गर्रा नदी में गिर जाने से एक दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक 20 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग गर्रा नदी में जल भरने के लिए आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2023
प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
#UPDATE | Shahjahanpur, UP: 11 people dead so far including 2 women, 1 man and 8 minors after a tractor trolley fell from a bridge into Garra river in Tilhar's Birsinghpur village. Total of 29 people were rushed to the hospital from the site of the accident: SSP pic.twitter.com/OCmYyoFhUX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2023
PMO ने भी मुआवजे की घोषणा की
प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. PMO ने भी मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा-
"उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शाहजहांपुर में हुई इस त्रासदी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में पूरी तत्परता से जुटा है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है."An ex gratia of Rs. 2 lakh would be given to the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Shahjahanpur, UP. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2023