Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश



 जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश 

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद बाबरी थाना क्षेत्र के बंतीखेड़ा गांव में युवती (18) की हत्या कर शव नलकूप के कुएं में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस के प्रयासों के बाद कुएं में मिले शव की पहचान गांव फतेहपुर निवासी ईशा उर्फ नईमा के रूप में हुई है। पुलिस ने ईशा के पिता की तहरीर पर प्रेमी आशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी प्रेमी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

More Read;Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश; प्रेमी-प्रेमिका दोनों गिरफ्तार

बताया गया कि हाल ही में युवती ने प्रेमी से शादी करने की सूचना परिजनों को जैसे ही लगी तो परिजन उसे लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन युवती ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसे शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि जिस प्रेमी के लिए वह अपनों से रिश्ता तोड़कर अपना घर छोड़कर जिंदगी साथ बिताने के सपने देख रही है वहीं उसकी जान ले लेगा। आगे विस्तार से जानें इस वारदात की पूरी कहानी।

बंतीखेड़ा गांव से 50 मीटर दूर शुक्रवार सुबह ब्रह्मपाल सिंह के नलकूप के कुएं में एक युवती का शव ग्रामीणों ने देखा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस, एसपी अभिषेक झा और एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से निकलवाया। उसके गले पर निशान थे और हाथ पर आशु लिखा था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया।

More Read;Lucknow: जवान बेटे की हार्टअटैक से मौत, बर्दाश्त नहीं कर सकें पिता, खुद को मार ली गोली

हाथ पर लिखे आशु नाम की बात फैली तो ईशा के परिजन मोर्चरी पहुंचे और उसकी पहचान की। ईशा के पिता राशिद ने गांव बंतीखेड़ा के ही आशु के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

ईशा की बड़ी बहन मुस्कान की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व बंतीखेड़ा में हुई थी। गांव में युवती का शव मिलने की सूचना जब मुस्कान को मिली तो उसने अपने पिता को फोन पर बताया। बताया जा रहा है बहन के यहां आने-जाने के दौरान ही ईशा का आशु से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया था। जिसके बाद दोनों दो मार्च को घर से फरार हो गए थे।

More Read;Basti News: तीन साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा

13 मार्च को ईश अपने घर फतेहपुर लौट गई थी और आशु के साथ शादी करने की जानकारी पुलिस को दी थी। 17 मार्च को वह फिर से आशु के पास चली गई थी। आशु के पिता की सूचना पर परिजन उसे लेने पहुंचे लेकिन वह साथ नहीं आई थी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी अभिषेक का कहना है कि बाबरी थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यूपी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


More Read;

समर सिंह की तलाश में पटना और मुंबई में छापेमारी,भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में पुलिस कर रही तलाश

मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत.. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मंदिर ट्रस्ट पर FIR दर्ज

VIRAL NEWS: पत्नी ने फोन कर पति को बुलाया मायके, हाथ-पैर रस्सी से बांधे, तीन दिन बाद जान बचाकर भागा पति

Go Gas Dealership: एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें; जानिए सबकुछ

Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form