Gorakhpur News:गोरखपुर से दुर्लभ कछुओं की चाइना समेत इन देशों में तस्करी, 34 कछुएं बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
ढाई क्विंटल कछुए लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे, तभी प्रभारी निरीक्षक कैंट रणधीर मिश्रा की देखरेख में इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रामगढ़ ताल से निकालकर नेपाल के रास्ते चीन भेजे जाने वाले कछुओं की खेप बरामद की है। पुलिस ने चार तस्कराें को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों का पूरे देश में नेटवर्क फैला है। पुलिस अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। 34 कछुएं बरामद किए गये हैं।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के मोहद्दीपुर चौराहे पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तो उसमें से कछुए बरामद हुए। पुछताछ में पता चला कि ये कछुए रामगढ़ताल से निकाले गये हैं। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नाई ने बताया कि कछुए की तस्करी कर रहे चार तस्कराे को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों से जानकारी मिली की कछुओं को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश चीन और इंडोनेशिया तक भेजा जाता है। इनको इसकी अच्छी रकम मिल जाती है।एक कछुआ आठ से दस किलो का मिला है। उसे यह लोग 300 से 400 रुपये प्रति किलो में बेच देते हैं। वहीं, कोलकाता जाने के बाद प्रति कछुआ 25 से 30 हजार रुपये में विदेशों में बेच दिया जाता है। वहां पर इसका इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाओं को बनाने में किया जाता है।'Shell-shocking traffickers'@gorakhpurpolice arrested 4 suspects involved in the illegal trade of banned turtles & recovered 34 Indian flap shell turtles from their possession.#WellDoneCops#GoodWorkUPP pic.twitter.com/dpX0CSYvKD
— UP POLICE (@Uppolice) April 20, 2023