Sultanpur: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर पति के साथ मिलकर; कुल्हाड़ी से काटकर कर दी प्रेमी की हत्या



UP: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर पति के साथ मिलकर; कुल्हाड़ी से काटकर कर दी प्रेमी की हत्या


उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के फतेहपुर संगत चपरहवा निवासी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए सेल्स मैनेजर की हत्या कर दी गई। मैनेजर शनिवार रात करीब 3 बजे महिला से मिलने उसके घर पहुंचा। वहां महिला के पति प्रदीप निषाद ने पकड़ लिया। उसके बाद प्रदीप ने उसे जमकर पीटा। इसमें पत्नी पद्मावती ने भी उसका साथ दिया। फिर गांव के बाहर लाकर बीच सड़क पर प्रदीप ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद प्रदीप ने खुद पुलिस बुलाई। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

SP सोमेन वर्मा ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। उधर, मैनेजर के पिता ने पति-पत्नी पर घर बुलाकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। वारदात जयसिंहपुर के फतेहपुर संगत चपरहवा गांव की है।

मृतक का नाम गंगा प्रसाद चौबे (42) है। वह वाराणसी के चोलापुर थाने का रहने वाला था। वह लखनऊ में हिमालया कंपनी का सेल्स मैनेजर था। उसके पिता हरिनाथ प्रसाद चौबे ने बताया, "हमारे पास आज सुबह दरोगा का फोन आया कि बेटे का मर्डर हो गया है। हम लोग गाड़ी बुक करके यहां पहुंचे हैं। दंपती ने बेटे को अपने घर सुल्तानपुर बुलाकर हत्या की है। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें;My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...

मृतक के पिता पिता हरिनाथ चौबे ने बताया, ''2007 से मेरा बेटा आरोपियों को जानता था। उसकी आरोपियों से मुंबई में जान पहचान हुई थी। मुंबई में दोनों के रूम आस-पास थे। इसलिए दोनों को अच्छी खासी जान पहचान हो गई थी। बेटा अक्सर इन लोगों से मिलता जुलता था। आपस में पैसों को लेन-देन भी होता रहता था।"


बेटे की शादी हो चुकी थी। उसके 3 बच्चे भी हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा है। वह हर शनिवार को शटल एक्सप्रेस से वाराणसी अपने घर आ जाता था। तो फिर वह सुलतानपुर कैसे आ गया? इससे पहले मेरे बेटे को आरोपियों ने होली में अपने घर मिलने बुलाया था, लेकिन तब वह नहीं गया था।''पति की हत्या की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी रीता चौबे गोसाईंगंज थाने पहुंची। पति का शव देखकर वह बेसुध हो गई। उसके मुंह से कुछ भी नहीं निकल रहा था

ये भी पढ़ें;Wrestler Protests: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने लगाए यौन शोषण के आरोप, जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना फिर शुरू,बजरंग बोले- बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे...

गांव वालों ने बताया कि रात के करीब 3 बज रहे थे। हम लोग सो रहे थे। इसी बीच चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां देखा, तो पति-पत्नी एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे थे। हम लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उन दोनों ने हमारी एक न सुनी। देखते ही देखते उन दोनों ने हम लोगों के सामने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हम लोगों के सामने पति-पत्नी भाग नहीं सकते थे। इसलिए प्रदीप ने फिर खुद पुलिस को बुलाया। 

ये भी पढ़ें;घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...

हत्यारोपी ने बताया...

मुंबई में गंगा प्रसाद से पत्नी पद्मावती से अवैध संबंध की जानकारी होने पर प्रदीप ने 28 जनवरी 2023 को मुंबई छोड़कर गांव चला आया। गांव आने के बाद भी पत्नी से लगातार गंगा प्रसाद से फोन पर बात होती रही। प्रदीप ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे गंगा प्रसाद घर पहुंचा था। रात में उससे पत्नी से संबंध को लेकर बातचीत की थी। पिटाई के बाद उसे लेकर थाने जा रहा था। रास्ते में गंगा प्रसाद ने धमकी दिया कि छूटने के बाद पूरे परिवार को खत्म कर देगा। धमकी देने के बाद मैने लाठी से पीटा और पत्नी ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें!Unnao Gang-rape: दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के केस वापस न लेने पर आरोपियों ने उसका घर फूंका, सात माह का बेटा और भाई झुलसा

सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदीप-पद्मावती को हिरासत में ले लिया।

SP सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने रात करीब साढ़े तीन बजे फोन कर सूचना दी थी कि रात को उसके घर आए युवक की हत्या कर दी है। पुलिस फोर्स को मौके पर भेज दीजिए। गांव के बाहर मुर्गी फार्म के पास उसका शव चकरोड पर पड़ा है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

More Read;







theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form