उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है. एसटीएफ ने हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बहनोई को मेरठ से गिरफ्तार किया है. बाहुबली अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पकड़ा है.इसके अलावा एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के एक नौकर को हिरासत में लिया है. अतीक अहमद का नौकर शाहरुख कौशांबी (Kaushambi) से हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश सिंह ने रविवार को डॉ. अखलाक अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पूरी छानबीन के बाद शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया. सिंह के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई.
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बहनोई अखलाक अहमद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहता है. अखलाक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद कई बार पहले भी अखलाक से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद अखलाक को एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है.
जबकि अतीक अहमद के नौकर शाहरुख पर आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन के कहने पर शूटर अरमान के भाई को 50 हजार रुपए पहुंचाए थे. शाहरुख शाइस्ता परवीन के परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया. एसटीएफ ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है. एसटीएफ की टीम शाहरुख को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें;दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
एसटीएफ के अफसरों से पूछताछ में शारूख ने बताया कि 24 फरवरी को चकिया से निकलने से पहले असद के कहने पर क्रेटा कार में उसने ही राइफल लाकर रखी थी। उसी क्रेटा कार में असद के साथ साबिर, अरबाज बैठकर निकले थे।उसने बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद सभी शूटर चकिया में आए थे।फिर वहीं से एक-एक कर भाग निकले। शारूख ने एसटीएफ को बताया कि उमेश पाल की हत्या की योजना इससे पहले भी कई बार बन चुकी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी और वह बच निकला था।
ये भी पढ़ें: Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित
बता दें कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है.17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में बीते दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार
कोर्ट ने अपहरण के मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया था. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना लगाया, जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. अतीक पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी केस में सजा सुनाई गई.
बता दें कि प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मियों की बदमाशों ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल कुछ साल पहले हुई राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह थे. 24 फरवरी को उमेश गाड़ी से उतर रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इस दौरान उमेश के साथ उनके गनर की भी मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था.
माफिया अतीक अहमद गैंग के करीबी गुर्गे को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया था, उसकी निशानदेही पर हथियार और करीब 80 लाख कैश मिला था. अतीक अहमद के चकिया इलाके में ध्वस्त किए जा चुके दफ्तर में हथियार और कैश छिपा था. बरामद 10 असलहों में 5 पिस्टल .30 बोर की थी. उमेश पाल Shootout में भी same calibre की पिस्टल इस्तेमाल की गई थी. पिस्टल के साथ spring field राइफल के कारतूस मिले थे.
More Read;
Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश
World Autism Awareness Day: हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटिज़्म दिवस, जानें इसका उद्देश्य?
Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार
25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर