UP Board 10th, 12th Result 2023 Declared: खुशखबरी! यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. आज दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का 75.52 रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किए गए हैं. जिन छात्रों ने साल 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नबंर का इस्तेमाल करना होगा।
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है. इस साल 58 लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें हाईस्कूल के 31,16, 487 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी शामिल हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड के 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 80.18 प्रतिशत देखने को मिला था. बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट छात्रों को अपने स्कूल से बाद में मिलेगी.
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम चेक करने के लिए यूपी बोर्ड वेबसाइट upmsp.edu.in या upmsp.edu.in पर जाएं.
यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र होमपेज पर UP Board High School Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. वैसे ही यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र UP Board Intermediate Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
ऐसा करने पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
टॉपर को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये और लैपटॉपमाध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2023
आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं।
माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।…
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं में अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में पहले 10 स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप दिया गया था. पिछले साल योगी सरकार ने घोषणा की थी, टॉपरों के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन
यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के जो भी छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं असफल रहे छात्र-छात्राओं को अपने नंबर बढ़ाने का एक और मौका मिलेगा. वे यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी और यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ट्वीट कर छात्रों को दी अग्रिम बधाई
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ट्वीट कर लिखा, "आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है/ परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगे. तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा! एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार!"
प्रिय बच्चों,
— Gulab Devi (@gulabdeviup) April 25, 2023
आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा हैI परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं!
जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी
1/2 pic.twitter.com/NqU3uKljKM