UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच योगी सरकार ने प्रदेश में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल (Transfer in UP) किए हैं. शनिवार को यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट में पांच अधिकारियों का नाम है, जिनमें दिव्य प्रकाश गिरि, कृष्ण कुमार और दुर्गा शक्ति नागपाल का नाम भी शामिल है. शासन ने देर रात 30 पीपीएस अधिकारियों (30 PPS Officers Transfer in UP) का भी तबादला किया है. योगी सरकार ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया है.
More Read; अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y कैटेगरी सिक्योरिटी, जानें क्यों?
इन अधिकारियों के हुए तबादले
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, आईएएस दिव्यप्रकाश गिरी को विशेष सचिव खाध्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश को स्टाफ ऑफिसर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार बनाया गया है. आईएएस संयुक्ता समद्दार जो कि प्रतिक्षरत थी, उन्हें आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर दिल्ली बनाया गया है. आईएएस कृष्ण कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन स्थानांतरण विचाराधीन सदस्य न्यायिक परिषद को उनके पूर्ववर्ती पद पर ही नियुक्त किया गया. आईएएस आनंद कुमार विशेष सचिव संस्कृति विभाग यूपी को सदस्य न्यायिक परिषद बनाया गया है. जबकि आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल विशेष सचिव चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश को बांदा जिला का जिलाधिकारी बनाया गया है.
More Read; दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
काफी चर्चा में रहीं हैं दुर्गा शक्ति नागपाल
दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की आईएएस अधिकारी है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण निलंबित कर दिया गया था, उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अवैध रूप से बनाई जा रही एक मस्जिद की दीवार को गिरा दिया था। इससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल जाने की आशंका थी। बाद में जनता के विरोध के मद्देनजर उन्हें राजस्व विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया था। दुर्गा शक्ति नागपाल सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली आईएएस अधिकारी है। मूल रूप से पंजाब कैडर की आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अभिषेक सिंह से शादी करके अपना स्थानांतरण भी यूपी में करा लिया था।
More Read;किस देश से आती हैं आईपीएल की चीयरलीडर्स, कितनी होती है इनकी सैलरी; जानिए सबकुछ
30 पीपीएस अधिकारियों के तबादले
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिन अधिकारियों की तबादला किया गया है उनकी सूची जारी कर दी गई है।
More Read;
UP: पत्नी ने मंगाया गोश्त, न लाने पर बढ़ा झगड़ा, पति ने बच्चों के सामने काटा महिला का....
चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने
UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा