UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम



UP PCS 2022 Result: जनपद बस्ती जनपद के होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में लहराया अपना परचम 

बस्ती: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2022 में बेटियों ने परचम लहराया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया। 383 पदों के लिए हुई परीक्षा में 364 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है।

लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय को दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह को तीसरा स्थान मिला है। आयोग ने पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम नौ फरवरी 2023 को घोषित किया था, जिसमें साक्षात्कार के लिए 1071 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू 20 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक कराए गए, जिसमें 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें;Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

पीसीएस 2022 के परीक्षा परिणाम के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया। पहली बार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड 10 माह में पूरी करा ली गई।

उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती जनपद के 6 होनहारों ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. कोई एसडीएम बना, कोई डीएसपी, कोई बीएसए तो कोई अन्य विभाग में अधिकारी बना.बता दें कि 7 अप्रैल को यूपीपीसीएस ने यूपीपीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें 364 परीक्षार्थीयो को सफलता हासिल हुई है. इसमें टॉप 10 में 8 महिलाओं को कामयाबी हासिल हुई है. 

ये भी पढ़ें;UPPSC PCS Results 2022: गोंडा के संदीप तिवारी ने हासिल की 10 वीं रैंक; बने डिप्टी कलेक्टर , जानिए टाप टेन के दोनों पुरुष टापरों को

उसी क्रम में बस्ती के 6 अभ्यर्थियों को सफलता मिली हैं जिसमें 3 छात्राएं भी शामिल हैं. ये सभी सफल अभ्यार्थी ग्रामीण पृष्ठिभूमि से सम्बंध रखते हैं. जिसमें से अधिकतर के पिता खेती किसानी करके बच्चों को पढ़ाया है. इस रिजल्ट की घोषणा के बाद ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल रहा।

अनामिका मौर्य बनी डिप्टी कलेक्टर

बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की बस्ती जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक के कचूरे गांव निवासी अनामिका मौर्य को यूपीपीसीएस की परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल हुई है और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. अनामिका सिंह ने बताया कि 2020 में लखनऊ से बीटेक करने के बाद परिजनों के राय पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक जाने के बाद उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ गया और दूसरे ही प्रयास में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.

ये भी पढ़ें;UP PCS Result 2022 : प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने हासिल की 15वीं रैंक

डिप्टी एसपी के पद पर शांभवी त्रिपाठी का हुआ चयन

बस्ती जनपद के हरैया तहसील के नारायणपुर तिवारी निवासी शांभवी त्रिपाठी का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है. शांभवी त्रिपाठी ने बताया कि बेसिक शिक्षा जिले से करने के बाद वो दिल्ली चली गई और दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक किया फिर दिल्ली में रहकर ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. इस बार उनका चयन यूपीपीसीएस में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है.

ये भी पढ़ें; UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम; हासिल किया छठा रैंक

पंकज कुमार मिश्र ने हासिल की 19वीं रैंक,बने डिप्टी कलेक्टर 

हरैया तहसील के ही सरैया मिश्र गांव निवासी किसान पुत्र पंकज कुमार मिश्र ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं, पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि यह उनकी तीसरा अटेम्प्ट था उन्होंने घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी करके ये मुकाम हासिल किया है.

ये भी पढ़ें;UPPCS Final Result 2022 : यूपीपीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर ; टॉप 10 में आठ महिलाएं, दो पुरुष

सपना पाण्डेय बनी बेसिक शिक्षा अधिकारी 

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी निवासी रामखुश पाण्डेय की पुत्र वधु सपना पाण्डेय ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने में कामयाब हुई है, सपना पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में वो बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने शादी के 6 साल बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी जो काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पति शिवा पाण्डेय और सास ससुर को दिया.

ये भी पढ़ें;Aagra: चार बेटे, अरबों की संपत्ति, फिर भी वृद्धाश्रम में रहती हैं मां...इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको

प्रवीण कुमार यादव का डिप्टी एसपी के पद पर हुआ चयन

हरैया विकास खण्ड के मधवापुर गांव निवासी किसान राम जनक यादव के छोटे पुत्र प्रवीण कुमार यादव का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है. उनका यह सफलता उनके पहले ही प्रयास में हासिल हुआ है. प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जनपद से ही स्नातक तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से समाज शास्त्र विषय में किया एमए किया. फिर इलाहाबाद में ही रहकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की, इस बार पहले ही प्रयास में उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है.

खादी ग्रामोद्योग विभाग में प्रबंधक के पद पर अंकित श्रीवास्तव का हुआ चयन

गौर विकास खण्ड के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पुत्र अंकित श्रीवास्तव का चयन खादी ग्रामोद्योग विभाग में प्रबंधक के पद पर हुआ है. गोरखपुर युनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद 2017 में वो अपने ननिहाल दिल्ली चले गए और वहीं पर रहकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की.

ये भी पढ़ें;UP: सिद्धार्थनगर में चुनावी मैदान में उतरने के लिए शिक्षक ने छोड़ दी नौकरी; दिया त्यागपत्र

कुल पदों का विवरण

डिप्टी कलेक्टर 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 25, पंचायत राज अधिकारी 02, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 02, सहायक नगर आयुक्त 02, कारागार अधीक्षक 03, सब रजिस्ट्रार 04, सहायक नियंत्रक विधिक बाट-माप 01, कोषागार अधिकारी 15, जिला समाज कल्याण अधिकारी 06, जिला कमांडेंट होम गार्ड्स 04, लेखा अधिकारी 02, विशेष कार्याधिकारी (कंप्यूटर) 01, कर निर्धारण अधिकारी 06, जिला युवा कल्याण अधिकारी 04, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 01, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 02, जिला आपूर्ति अधिकारी 07, जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी 15, आबकारी निरीक्षक 10, प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग 19, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी 12, नायब तहसीलदार 52, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट 19, राज्य संपत्ति विभाग में प्रबंधन अधिकारी 05 एवं प्रबंधक 06, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 05, तकनीकी सहायक के (जियो फिजिक्स) 02 पद।

More Read;

देवरिया: साहब भतीजी की शादी है, बेटी हो गई थी गर्भवती, लोगों को कैसे मुंह दिखाता,इंजत बचाने के लिए मार डाला

हैवानियत: घर में घुसकर बलात्कार कर, शादीशुदा दलित महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में हुई मौत, पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा

Pushpa 2 Poster: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ का टीजर रिलीज, ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया मजाक! जानिए

UP : उधार दिए पैसे वापस मांगना पड़ा भारी,दोस्त ने चाकू से गले पर किए कई वार, तड़प-तड़प कर युवक की हुई मौत.

UP: आठ दिन पहले लापता हुई थी युवती, गेहूं के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form