UP Politics : RLD से छिना राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा, निकाय चुनाव से पहले ही जयंत चौधरी को झटका

 


यूपी निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अध्यक्ष और सासंद जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है. भारत निर्वाचन आयोग ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से उत्तर प्रदेश से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीन लिया है. 

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने रखी थी. इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी है और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चौधरी हैं.

ये भी पढ़ें;Viral Videos: जयमाला के बाद दुल्हन ने स्टेज पर चलाई दनादन गोलियां, सहम गया दूल्हा! पुलिस ने किया केस दर्ज, दुल्हन फरार


इस समय यूपी विधानसभा में रालोद के 9 सदस्य हैं और यूपी विधानसभा में रालोद के विधानमंडल दल नेता राजपाल बालियान हैं. यूपी के अलावा रालोद राजस्थान की राजनीति में भी एक्टिव रहती है, राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट से डॉ सुभास गर्ग रालोद के टिकट पर विधायक हैं.

ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती में दूसरे चरण में होगा निकाय चुनाव, प्रत्याशियों ने कसी कमर; जानिए किस दिन होगा मतदान

 राजस्थान में रालोद यूपीए गठबंधन के साथ रहती है तो यूपी में वह इस समय अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के गठबंधन में है.साल 2022 में रालोद ने सपा के साथ गठबंधन करते हुए 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे महज 8 सीटों पर ही जीत मिली थी. वहीं अब चुनाव आयोग की तरफ से रालोद को यह बड़ा झटका है. वहीं चुनाव आयोग ने एनसीपी का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें;Basti News: बसपा ने पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, उनके भाई डिम्पल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित

आरएलडी के हैं 8 विधायक

बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल ने पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. आरएलडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया था. यूपी में राष्ट्रीय लोकदल के 8 विधायक हैं. इनमें से राजपाल बालियान यूपी विधानसभा में विधानमंडल दल के नेता भी हैं.

More Read;







theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form