उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मे एक सिरफिरा युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना नंद ग्राम की घुकना कॉलोनी की है. यहां घर में दीपमाला नाम की युवती अपने परिवार के साथ रहती थी. यह युवती बीकॉम कर रही थी.वह उससे शादी करना चाहता था।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एक युवक आया, जिसने युवती गोली मार दी. दीपमाला को जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी सांस उसका साथ उसका साथ छोड़ चुकी थी. वहीं, हत्या करने वाले युवक ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की, जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है.वारदात के वक्त युवती घर में अकेली थी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ी तो एमएमजी अस्पताल से उसे दिल्ली जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि दीपमाला के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि युवती और आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर हत्या की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
#UPDATE: थाना नंद ग्राम क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक लड़की को गोली मारकर स्वयं जहर खाने की घटना में दिल्ली में उपचाराधीन युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वीडियो बाइट ~ एसीपी नंदग्राम https://t.co/Gkr3cK2DoC pic.twitter.com/bjLvbZV203
— DCP CITY COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPCityGZB) April 6, 2023
पोस्टमार्टम के बाद मृतका दीपमाला के परिजन व कालोनी के लोगों ने बृहस्पतिवार शाम उसका शव मेरठ रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसीपी ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। उनका आरोप था कि आरोपी युवक के खिलाफ आठ माह पूर्व पुलिस को शिकायत दी गई थीं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उनकी बेटी जीवित होती।
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे बाद आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम खोला। रोड पर एक ओर लगे जाम से लोगोंं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरठ रोड पर जाम खुलने के आधा घंटे बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।
More Read;
दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
UP: आशिक के साथ रंगरेलिया मना रही थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट
UP: सिद्धार्थनगर में चुनावी मैदान में उतरने के लिए शिक्षक ने छोड़ दी नौकरी; दिया त्यागपत्र
NCERT Mughals: इतिहास की किताब से क्यों हटाया मुगल दरबार चैप्टर? जानें इसके पीछे की वजह