नान्हू और रेशमा के बीच अवैध संबंध हो गए. नान्हू, राजेश की गैरमौजूदगी में भी उसके घर जाने लगा. बीते 30 मार्च को नान्हू शराब व चखना लेकर रेशमा के घर पहुंचा तो राजेश भी वहां मौजूद था. तीनों ने मिलकर शराब पी. राजेश ने ज्यादा शराब पी ली तो उसे नींद आ गई. नान्हू और रेशमा ने उसे सोया जानकर प्रेमालाप शुरू कर दिया. इसी बीच राजेश की नींद खुली तो पूरा दृश्य देखकर आग बबूला हो गया.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया है. वारदात से पहले तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है. रायबरेली की बछरावां थाने के थूलेहंडी गांव की घटना है.शराबी पत्नी-पति के शव के पास ही प्रेमी से रातभर प्रेमालाप करती रही. सुबह होते ही प्रेमी वहां से भाग गया, जबकि पत्नी पति को बेहोश बताकर रोने धोने का नाटक करने लगी. नाटक को मूर्त रूप देने के लिए परिजनों के साथ पति को लेकर सीएचसी बछरावां भी पहुंच गई. यहां डाक्टरों ने पति को मृत घोषित करते हुए शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें; Basti News: बस्ती की इनामिया लेडी डॉन गुड्डी देवी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर चल रही थी फरार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पूछताछ शुरू की, तो अनैतिक संबंधों की ऐसी कहानी सामने आई जो समाज के गिरते मूल्यों की बानगी है. मामला बछरावां थाना इलाके के थुलेंडी गांव का है. यहां का रहने वाला राजेश पासी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी रेशमा के साथ जिंदगी गुजर कर रहा था. राजेश की गांव के ही रहने वाले नान्हू से दोस्ती है. नान्हू अक्सर राजेश के घर जाता था, जहां रेशमा नान्हू और राजेश तीनों मिलकर शराब पीते थे.
रंगे हाथ पकड़े जाने पर रेशमा ने खौफनाक फैसला लिया और प्रेमी को उकसाते हुए उसके अंगौछे से राजेश का गला कस दिया. नशे में होने के चलते राजेश विरोध नहीं कर पाया और रेशमा नान्हू ने उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों निश्चिन्त होकर शव के पास ही प्रेमालाप करते रहे. सुबह नान्हू तो फरार हो गया लेकिन रेशमा ने नाटक शुरू कर दिया. डॉक्टरों की सजगता से मामला पुलिस तक पहुंचा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुंटने से मौत होना पाया गया. पुलिस रेशमा से पूछताछ की तो थोड़ी देर में वह टूट गई और सब कुछ उसने उगल दिया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त अंगौछा बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें;दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जमकर शराब पिलाई. जब पति नशे में धुत हो गया तो वह सो गया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रंगरेलिया मानने लगी. इस बीच, पति की नींद टूट गई और उठने पर उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. यह देख वो गुस्सा हो गया और दोनों के संबंध का विरोध करने लगा. फिर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट , गिरफ्तार
रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि 30 मार्च को लगभग 10:30 बजे बछरावां पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि थूलेहंडी गांव के निवासी राजेश की मृत्यु हो गई. उसको अस्पताल में लाया गया और तभी उसकी मौत हो गई. इस सूचना पर हमारी पुलिस और थाना प्रभारी वहा पहुंच कर मृतक की पत्नी से पूछताछ की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
More Read;
Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार
VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़
25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर,; पढ़ें पूरी खबर