UPPCS Final Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। टॉप 10 में आठ लड़कियों ने बाजी मारी है। आप अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।383 पदों के लिए हुई परीक्षा में 364 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है।
UPPCS के अंतिम परिणाम में टॉप 10 में आठ महिलाएं, दो पुरुष हैं। जबकि Top 20 में 12 महिलाएं, आठ पुरुष हैं। SDM के तौर पर 19 महिलाएं और 20 पुरुष अधिकारी चुने गए हैं। जबकि Dy. SP के पद पर 26 महिलाएं और 67 पुरुष अधिकारियों का चयन हुआ है। कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में 110 महिलाएं, 254 पुरुष हैं।यूपीपीसीएस में आगरा की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने टॉप किया है वहीं दूसरा स्थान प्रतीक्षा पांडेय (Pratiksha Pandey) को मिला है। तीसरा स्थान नम्रता सिंह (Namrata Singh) को मिला है। चौथा आकांक्षा गुप्ता को मिला है।
UPPSC PCS 2022 फाइनल रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2.रिजल्ट सेक्शन में जाएं और होम पेज पर उपलब्ध UPPSC PCS Mains Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे।
4.रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
5.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
More Read:UP: आठ दिन पहले लापता हुई थी युवती, गेहूं के खेत में मिला कंकाल, मचा हड़कंप
आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार पीसीएस के 30 प्रकार के पदों पर भर्ती की गई है। इनमें तीन प्रकार के 10 पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है, जबकि शेष 27 प्रकार के 373 पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है। पीसीएस-2022 में उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण जो 19 पद खाली रह गए हैं। इनमें व्यवस्थाधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का एक, व्यवस्थापक राज्य संपत्ति विभाग के 16 एवं रसायनज्ञ एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के दो पद शामिल हैं।
प्रभारी सचिव ने बताया कि परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां जल्द ही शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी और इसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।
पदों का विवरण
डिप्टी कलेक्टर 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 25, पंचायत राज अधिकारी 02, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 02, सहायक नगर आयुक्त 02, कारागर अधीक्षक 03, सब रजिस्ट्रार 04, सहायक नियंत्रक विधिक बाट-माप 01, कोषागार अधिकारी 15, जिला समाज कल्याण अधिकारी 06, जिला कमांडेंट होम गार्ड्स 04, लेखा अधिकारी 02, विशेष कार्याधिकारी (कम्प्यूटर) 01, कर निर्धारण अधिकारी 06, जिला युवा कल्याण अधिकारी 04, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 01, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 02, जिला आपूर्ति अधिकारी 07, जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी 15, आबकारी निरीक्षक 10, प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग 19, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी 12, नायब तहसीलदार 52, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट 19, राज्य संपत्ति विभाग में प्रबंधन अधिकारी 05 एवं प्रबंधक 06, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 05, तकनीकी सहायक (जियो फिजिक्स) 02
UP PCS Final Result Out just now. Rank 1,2,3,4 all girls. True NARI SHAKTI. Many congratulations 🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏆 #UttarPradesh #UPPCS2022 #UPPCS pic.twitter.com/yaA6Vaby3U
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 7, 2023
UP: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खुद पी लिया जहर
दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले
Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार
Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश
Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित