UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम
सल्तनत पर्वीन का मानना है कि, अगर परिवार साथ दे, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
लखनऊ: शनिवार की सुबह लखनऊ के अलीगंज में रहने वाली सल्तनत परवीन के लिए एकदम अलग थी. घर पर परिवार समेत दोस्तों का जमावड़ा लगा हुआ था. चारों ओर से शुभकामनाएं आ रही थी. पूरी गली में चर्चा थी कि दुकान वाले की बिटिया ने पीसीएस-2022 की परीक्षा में छठा स्थान हासिल किया है. अब उनकी बिटिया एसडीएम बनेगी.उन्होंने बताया कि यहां तक का सफर आसान नहीं था. 2017 से वह तैयारी कर रही हैं, लेकिन सफलता अब हासिल हुई है.
तीन बार असफल हुई इंटरव्यू तक पहुंचकर कभी किसी परीक्षा में दस नंबर से नाकाम हो रही थी तो किसी में चार नंबर से रुक रहा था. इन सबके बीच उनको संभालने के लिए उनके दोस्त और परिवार मौजूद रहे. कई बार उन्हें लगा कि अब तैयारी छोड़ देनी चाहिए. कोई दूसरी नौकरी कर लेनी चाहिए लेकिन परिवार और दोस्तों ने उन्हें हार नहीं मानने दी और चौथी बार एक बार फिर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया और पीसीएस 2022 की परीक्षा में उन्होंने छठा स्थान हासिल कर अपने दोस्त और परिवार को अपनी सफलता का पूरा हकदार बताया है.सल्तनत के पिता मोहम्मद शमीम खान जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. मां आशिया खान गृहिणी हैं.
कंप्यूटर साइंस से बीटेक अब होंगी एसडीएम
अलीगंज के सेक्टर ओ निवासिनी सल्तनत परवीन ने पीसीएस में छठां स्थान हासिल किया है। न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद लखनऊ की ही इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक किया। इसके बाद सिविल परीक्षाओं की तेयारी में जुट गईं और चौथे प्रयास में सफलता पाई। पिता मोहम्मद शमीम खान जनरल स्टोर की दुकान करते हैं और मां आसिया खान गृहिणी हैं। सल्तनत ने जामिया मिलिया से आरसीए को उत्तीर्ण करके तैयारी शुरू की। उनका दावा है कि प्रारंभिक परीक्षा के आब्जेक्टिव सवाल की वजह से चयन में देरी हुई लेकिन, बाद में पूरे मनोयोग से पढ़ाई की। कंप्यूटर की छात्रा ने मुख्य परीक्षा में मानव विज्ञान लेकर अहम इम्तिहान उत्तीर्ण किया। छोटा भाई अल्ताफ बीबीए में अंतिम वर्ष का छात्र है।
More Read;
UP: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खुद पी लिया जहर
Viral News: बेटी की हत्या की सजा काट रहे थे पिता और भाई, अब 9 साल पर जिंदा लौटी अपने घर