UPPSC PCS Results 2022: गोंडा के संदीप तिवारी ने हासिल की 10 वीं रैंक; बने डिप्टी कलेक्टर , टाप टेन के दोनों पुरुष टापरों को जानिए
इस बार यूपी पीसीएस परीक्षा -2022 में टॉप-10 में 8 महिलाएं और सिर्फ दो पुरुष हैं। टॉप-10 में अंबेडकर नगर के कुमार गौरव रैंक-5 पर हैं और दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं।
गोंडा: UP PSC 2022 का रिजल्ट आया तो कई घरों में खुशियों की सौगात लेकर आ गया. जहां एक ओर सीएम योगी ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों में भी टॉपर्स को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र के हरनाटायर गांव निवासी संदीप कुमार तिवारी ने पीसीएस की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. संदीप तिवारी का चयन एसडीएम पद पर हुआ है. उनके पिता शिव कुमार तिवारी सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.
सहायक आयुक्त के पद पर भी हो चुका चयन
मनकापुर के हरनाटायर गांव के रहने वाले संदीप तिवारी ने पीसीएस में चयनित होकर अपनी मेधा का परचम लहराया है। मेरिट सूची में संदीप को पूरे प्रदेश में दसवीं रैंकिंग मिली है। संदीप डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किए गए हैं। संदीप के चयन पर जिले में जश्न का माहौल है। संदीप के बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसके पहले संदीप राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर भी चयनित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें; UP PCS Result 2022 : प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निधि पटेल ने हासिल की 15वीं रैंक
ज़िले के मनकापुर क्षेत्र के हरनाटायर गांव के पंडितपुरवा मजरे के रहने वाले संदीप तिवारी ने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती ज्ञान मंदिर में हासिल की और उन्होंने दसवीं की परीक्षा मनकापुर के एपी इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की. इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर चले गए. उन्होंने मेरठ के आईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज से वर्ष 2013 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद पिता की प्रेरणा पर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए.
साल 2021 की परीक्षा में 158 वीं रैंक आई, लेकिन संदीप ने प्रयास जारी रखा और इस बार 2022 की UP PSC की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल कर ज़िले का मान बढ़ाया है. संदीप इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और उनकी प्रेरणा को देते हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को यूपी पीएससी 2022 का परिणाम घोषित किया गया. टॉप 10 में 8 बेटियों ने बाजी मारी है....
इस बार यूपी पीसीएस परीक्षा -2022 में टॉप-10 में 8 महिलाएं और सिर्फ दो पुरुष हैं। टॉप-10 में अंबेडकर नगर के कुमार गौरव रैंक-5 पर हैं और दसवें नंबर पर गोंडा के संदीप कुमार तिवारी हैं।
कुमार गौरव के पिता का नाम चंद्र प्रकाश द्विवेदी है, जो कि एक रिटायर ग्राम विकास अधिकारी हैं। वहीं इनकी मां शकुंतला देवी गृहिणी हैं। गौरव ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव से पूरी की थी और इंदईपुर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास की। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और मास्टर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से की।
ये भी पढ़ें;UPPSC PCS Result 2022; किराने की दुकान चलाने वाले की बिटिया सल्तनत परवीन बनी एसडीएम; हासिल किया छठा रैंक
उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी साहित्य में पीएचडी की। इसी दौरान उनको 2016 में CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी मिली थी लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा कर पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद तीन साल उनके लिए मुश्किल भरे रहें। उसके बाद उनका सेलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ।
जैसे ही उन्होंने नायब तहसीलदार के पद पर काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्हें फिर शाहजहांपुर में BSA का पद मिला। लेकिन अब उनका पीसीएस में चयन हो गया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं। कुमार गौरव ने कहा कि पीसीएस की नौकरी को ज्वाइन करेंगे।
More Read;
UP: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खुद पी लिया जहर
Viral News: बेटी की हत्या की सजा काट रहे थे पिता और भाई, अब 9 साल पर जिंदा लौटी अपने घर