Viral News : 2 सांपों का 50 लाख में सौदा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों है कीमत, 3 तस्कर गिरफ्तार



बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में वन विभाग की टीम ने 3 ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ (दो मूंह वाले) दो सांपों को बेचने के फिराक में थे. इन तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने लंबा जाल बिछाया और 50 लाख रुपये में सांप खरीदने का सौदा तय किया. जब यह तस्कर सांप बेचने के लिए आए तो वन विभाग की टीम ने इनको दोनों सांपों के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों को स्योहारा मुरादाबाद रोड पर स्थित एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ तस्करी के साथ-साथ वन्य जीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज़ कर वन विभाग इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल, बिजनौर वन विभाग की टीम ने जानकारी मिली थी की कुछ सांप तस्कर रेड सैंड बोआ (दो मुंह वाले सांप) को बेचने की फिराक में हैं. वन विभाग की टीम ने खरीददार बनकर इन तस्करों से सांपों को खरीदने के लिए संपर्क किया. सौदा 50 लाख रुपये में तय हुआ था. 

ये भी पढ़ें;Viral News: निर्माणाधीन आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के शरीर से हुआ आर-पार, दिल दहला देने वाली घटना

तस्करों से टीम ने स्योहारा मुरादाबाद रोड पर एक स्थान पर डील के लिए बुलाया. तीनों तस्कर नूर हसन, चांद बाबू, मोहर्रम अली दो सांप लेकर टीम के बताए हुए स्थान पर पहुंचे. यहांं पर पहले से वन विभाग की टीम के वन रेंजर विकास कुमार वरुण, वनरक्षक प्रवीण सिरोही और सौरभ कुमार मौजूद थे.

तस्करों के पहुंचने के बाद वन विभाग पुलिस के तीनों जवान उनसे मिले. तस्करों ने सांप दिखाए. सांप को देखने के बाद तुरंत ही वन विभाग पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. टीम तीनों को बिजनौर लेकर पहुंची.



एक सांप की औसतन लंबाई 4 फुट 5 इंच

रेड सेंड बोआ को दो मुंह सांप के नाम से भी जाना जाता है। सांप दुर्लभ प्रजाति का है, जो राजस्थान में मिलता है। वन विभाग की टीम ने बेशकीमती दो सांप को तीन तस्करों के पास से बरामद किए हैं। तकरीबन एक सांप की औसतन लंबाई 4 फुट 5 इंच लम्बा वजन 5 किलो के आसपास है।

ये भी पढ़ें; World Autism Awareness Day: हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटिज़्म दिवस, जानें इसका उद्देश्य?

करोड़ों रुपये है सांपों की कीमत

बिजनौर वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह के अनुसार आरोपियों के खिलाफ तस्करी के साथ-साथ वन्य जीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा कि इन सांपों का बिजनौर के जंगलों में मिलना बहुत ही दुर्लभ बात है. यह बहुत ही मुश्किल से पाए जाते हैं और इनकी बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में तस्करी होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सांपों को करोड़ों रुपयों में बेचा जाता है. 

ये भी पढ़ें;Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश

एसडीओ के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों में शामिल नूर हसन और चांद बाबू मुरादाबाद के भोजपुर के रहने वाले हैं. तीसरा तस्कर मोहर्रम अली बिजनौर के गांव सदाफल का रहने वाला है. पुछताछ में इन लोगों ने कहा है कि वह काफी समय से सांपों की तस्करी करते आ रहे हैं. जंगल से सांप पकड़कर महाराष्ट्र और अन्य स्थानों पर बेच देते थे. 

शक्ति वर्धक दवा बनाने में होता है इस्तेमाल

कहा जाता है कि रेड सैंड बोआ सांप का उपयोग शक्ति वर्धक दवा बनाने में किया जाता है. इस कारण से इनकी कीमत करोड़ों रुपये में हैं. 

More Read;

मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत.. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मंदिर ट्रस्ट पर FIR दर्ज

Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित

Lucknow: जवान बेटे की हार्टअटैक से मौत, बर्दाश्त नहीं कर सकें पिता, खुद को मार ली गोली

Basti News: सरयू की सोती में मिली थी युवक की लाश; घटना का हुआ पर्दाफाश; प्रेमी-प्रेमिका दोनों गिरफ्तार

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form