नई दिल्ली: इंटरनेट पर कई बार ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं जिन्हें देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते है. इन दिनों युगांडा का रहने वाला एक व्यक्ति के ट्वीटर अकाउंट पर कुछ ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है. व्यक्ति ने अपने ट्वीट में दावा किया कि एक भारतीय लड़के ने सिर्फ तीन महीने में उसे चूना तंबाकू खाना सिखा दिया. यही नहीं उसे चूना तंबाकू बेहद पसंद भी आया है।
जब हम किसी दूसरे देश जाते हैं तो भैया... वहां की भाषा सीखने में इंटरेस्टेड होते हैं। लेकिन भैया... कुछ लोग भाषा के साथ-साथ बहुत कुछ सीख जाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विदेशी का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद भारतीय अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे! कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि इसलिए कहते हैं- जैसी संगत वैसी रंगत। मामला यह है कि इस विदेशी बंदे ने ट्विटर पर अपने साथ तीन महीने तक काम करने वाले भारतीय शख्स की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि इस लड़के ने उसे चूने के साथ तंबाकू खाना सिखा दिया। गजब तो यह हो गया कि विदेशी को चूना-तंबाकू का कॉम्बिनेशन पसंद भी आया। अब इस बात को लेकर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बात 11 अप्रैल की है। अगाबा (@mac_agaba) नाम के एक व्यक्ति ने भारतीय शख्स के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शव में बताया - मैंने इस भारतीय बंदे के साथ तीन महीने काम किया। उसने मुझे सफेद रंग की आटे जैसी चीज (चूना) के साथ तंबाकू खाना सिखा दिया। ये बहुत गजब था। वह मेरे भाई जैसा था। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक लगभग 5 हजार लाइक्स और 1600 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं। लोग लगातार इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा - प्राउड बिहारी। दूसरे ने कहा- बताइए कितना नाम रौशन कर रहा है भारत का एक युवा। वहीं अन्य ने कहा कि बोलो जुबां केसरी। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।
करीब हफ्तेभर पहले विदेश मंत्रीएस. जयशंकर ने युगांडा में सोलर उर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की, जिसका एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने पसंद भी किया। साथ ही, सैकड़ों ने प्रतिक्रिया भी दी। इन्हीं प्रतिक्रियाओं के बीच एक ट्वीट अगाबा का था, जिस पर यूजर्स की नजर पड़ी और वह इंटरनेट पर छा गया।
यहां देखें शख्स का वायरल ट्वीट...
I worked with this Indian guy for 3months. He taught me how to eat tobacco mixture with white coloured flour-like things(ssuna) It was damn cool. He was like a brother to me. pic.twitter.com/zJfJKFUE5H
— TheycallmeAgaba 🇺🇬 (@mac_agaba) April 11, 2023
अगाबा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे है. शेयर होने के बाद अब तक इस पोस्ट को 6 लाख 88 हजार से अधिक लोग देख चुके है. वहीं इस पोस्ट को 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सूना को हिन्दी में चूना कहते हैं. यह लाइम यानी कैल्शियम कार्बोनेट है. स्वस्थ नहीं, कैंसर का कारण बन सकता है. इसे लेने से बचें। दूसरा यूजर ने लिखा कि जर्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहा है, यह वह सॉफ्ट पावर है जिसे भारत को बढ़ावा देना चाहिए।
More Read!
Maharashtra:महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड सेरेमनी में उमड़ी भारी भीड़, गर्मी से गई 11 की जान, 120 बीमार
Viral Video: गोली मारे जाने से ऐन पहले किसको इशारा कर रहा था माफिया अतीक अहमद