VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़

 



किस्से-कहानियों में सुनते हैं कि अमुक व्यक्ति रातोंरात करोड़पति हो गया. बड़वानी जिले के सेंधवा के शहाबुद्दीन मंसूरी की जिंदगी में ये किस्सा हकीकत बन गया. सेंधवा में ड्राइवरी करके परिवार का पालन-पोषण करने वाले शहाबुद्दीन ऑनलाइन गेमिंग के जरिए केवल 49 रुपए खर्च करके करोड़पति बन गए. ऑनलाइन गेमिंग में शहाबुद्दीन ने डेढ़ करोड़ की राशि जीती है.

आपने लोगों से यह बात जरूर सुनी होगी कि इंसान केवल ईमानदारी से अपने रास्ते पर चलते रहे तो आगे उसे खूबसूरत जीवन के रंग जरूर मिल जायेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले ड्राइवर के साथ हुई घटना बताती है कि जीवन में अगला पड़ाव कैसा होगा इसका अंदाजा लगाना हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हांथ में केवल कर्म करना है।

दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए कई लोग कंगाल बने हैं तो कइयों की किस्मत चमकी है। कुछ ऐसा ही ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। उन्होंने केवल 49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

ये भी पढ़ें: UP: गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने; मंगानी पड़ी मशीन

49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये मिले

रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुआ मैच उनके लिए काफी फायदेमंद रहा। इसमें उन्होंने टीम बनाया और 1.50 करोड़ रुपये जीत लिया। अब उनके साथ उनका पूरा परिवार काफी खुश है। वह इन पैसों से अपने लिए घर बनवाएंगे और कुछ बिजनेस करेंगे।

उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 सालों से ऑनलाईन गेमिंग ऐप में टीम बनाकर खेल रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्हें मिली इस जीत से वह काफी खुश हैं। उनका परिवार भी इस जीत से काफी खुश है और उन्हें हर जगह से बधाई मिल रहा है।

ये भी पढ़ें;Akanksha Dubey: कहां छिपा है समर सिंह? आकांक्षा दुबे की मौत के 8 दिन बाद भी नहीं तलाश सकी पुलिस,पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मचाई खलबली

कोलकाता-पंजाब के मैच में बनाई थी टीम

शाहबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के मैच में ड्रीम 11 टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस रजा को बनाया था। इसके साथ ही टीम में शिखर धवन, बी राजपक्षा, आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर भी थे।

20 लाख रुपए निकाले

अब तक इस रकम में से शाहबुद्दीन ने 20 लाख रुपए निकाले हैं। कथित तौर पर इसमें से 6 लाख रुपए का टैक्स लगेगा और 14 लाख की राशि का उपयोग ही वह कर सकेगा। किराए के मकान में रहने वाला शाहबुद्दीन सबसे पहले खुद का मकान बनवाना चाहता है।

ये भी पढ़ें;मेरे बेटों के पास है 30 करोड़ की संपत्ति, मुझे देने को दो रोटी तक नहीं... सुसाइड नोट ल‍िख IAS के दादा-दादी ने की खुदकुशी

रहने के लिए घर बनाऊंगा...

शहाबुद्दीन कहते हैं कि अभी तक किराए के मकान में रहता हूं. अब इस राशि से खुद का घर बनाऊंगा. वह बताते हैं कि परिवार की माली हालत काफी खराब है. उसके पिता और भाई भी ड्राइवरी करके ही गुजारा करते हैं. इनामी राशि का पता लगने के बाद से पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा है. शहाबुद्दीन जहां रहते है, वहां पूरे मोहल्ले में खुशियां मनाई जा रही हैं. शहाबुद्दीन का कहना है कि इस इनामी राशि का इस्तेमाल सबसे पहले वो छत बनाने में करेगा. शहाबुद्दीन के भाई अकरम मंसूरी ने बताया कि उसका भाई करीब दो साल से आनलाइन गेमिंग में दांव लगा रहा था. दो साल बाद किस्मत चमकी. लेकिन ऐसी चमकेगी, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था.

More Read;

Viral News: युवती ने ब्लेड से काटा खुद का गला, मां ने खाया जहर; अस्पताल में भर्ती

समर सिंह की तलाश में पटना और मुंबई में छापेमारी,भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में पुलिस कर रही तलाश

Viral Video : रामनवमी पर बच्चों ने क्यूट अंदाज में गाया, "हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की"...

UP Nagar Nikay Chunav 2023:उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इन शहरों की सीटें होंगी आरक्षित; जानिए

Viral News: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग का अनोखा कारनामा! दिहाड़ी मजदूर को भेजा 8.64 करोड़ की रिकवरी का नोटिस; पढ़ें पूरी खबर

बुलंदशहर में बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी मां-बाप की हत्या,वजह जान आप गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे

Basti Police: बस्ती पुलिस ने एक ट्रक से कीमत 90 लाख रुपए, के अवैध कफ सीरप किए बरामद

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form