किस्से-कहानियों में सुनते हैं कि अमुक व्यक्ति रातोंरात करोड़पति हो गया. बड़वानी जिले के सेंधवा के शहाबुद्दीन मंसूरी की जिंदगी में ये किस्सा हकीकत बन गया. सेंधवा में ड्राइवरी करके परिवार का पालन-पोषण करने वाले शहाबुद्दीन ऑनलाइन गेमिंग के जरिए केवल 49 रुपए खर्च करके करोड़पति बन गए. ऑनलाइन गेमिंग में शहाबुद्दीन ने डेढ़ करोड़ की राशि जीती है.
आपने लोगों से यह बात जरूर सुनी होगी कि इंसान केवल ईमानदारी से अपने रास्ते पर चलते रहे तो आगे उसे खूबसूरत जीवन के रंग जरूर मिल जायेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले ड्राइवर के साथ हुई घटना बताती है कि जीवन में अगला पड़ाव कैसा होगा इसका अंदाजा लगाना हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हांथ में केवल कर्म करना है।
दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए कई लोग कंगाल बने हैं तो कइयों की किस्मत चमकी है। कुछ ऐसा ही ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। उन्होंने केवल 49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।
ये भी पढ़ें: UP: गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने; मंगानी पड़ी मशीन
49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये मिले
रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुआ मैच उनके लिए काफी फायदेमंद रहा। इसमें उन्होंने टीम बनाया और 1.50 करोड़ रुपये जीत लिया। अब उनके साथ उनका पूरा परिवार काफी खुश है। वह इन पैसों से अपने लिए घर बनवाएंगे और कुछ बिजनेस करेंगे।
उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 सालों से ऑनलाईन गेमिंग ऐप में टीम बनाकर खेल रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्हें मिली इस जीत से वह काफी खुश हैं। उनका परिवार भी इस जीत से काफी खुश है और उन्हें हर जगह से बधाई मिल रहा है।
कोलकाता-पंजाब के मैच में बनाई थी टीम
शाहबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के मैच में ड्रीम 11 टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस रजा को बनाया था। इसके साथ ही टीम में शिखर धवन, बी राजपक्षा, आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर भी थे।
20 लाख रुपए निकाले
अब तक इस रकम में से शाहबुद्दीन ने 20 लाख रुपए निकाले हैं। कथित तौर पर इसमें से 6 लाख रुपए का टैक्स लगेगा और 14 लाख की राशि का उपयोग ही वह कर सकेगा। किराए के मकान में रहने वाला शाहबुद्दीन सबसे पहले खुद का मकान बनवाना चाहता है।
रहने के लिए घर बनाऊंगा...
शहाबुद्दीन कहते हैं कि अभी तक किराए के मकान में रहता हूं. अब इस राशि से खुद का घर बनाऊंगा. वह बताते हैं कि परिवार की माली हालत काफी खराब है. उसके पिता और भाई भी ड्राइवरी करके ही गुजारा करते हैं. इनामी राशि का पता लगने के बाद से पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा है. शहाबुद्दीन जहां रहते है, वहां पूरे मोहल्ले में खुशियां मनाई जा रही हैं. शहाबुद्दीन का कहना है कि इस इनामी राशि का इस्तेमाल सबसे पहले वो छत बनाने में करेगा. शहाबुद्दीन के भाई अकरम मंसूरी ने बताया कि उसका भाई करीब दो साल से आनलाइन गेमिंग में दांव लगा रहा था. दो साल बाद किस्मत चमकी. लेकिन ऐसी चमकेगी, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था.
More Read;
Viral News: युवती ने ब्लेड से काटा खुद का गला, मां ने खाया जहर; अस्पताल में भर्ती
Viral Video : रामनवमी पर बच्चों ने क्यूट अंदाज में गाया, "हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की"...
Basti Police: बस्ती पुलिस ने एक ट्रक से कीमत 90 लाख रुपए, के अवैध कफ सीरप किए बरामद