मुंबई के पास बदलापुर से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का करीब 10 फीट का सरिया नीचे खड़े युवक के आरपार हो गया। लेकिन युवक का हौसला देखने लायक था, वो चीखने की बजाए मोबाइल चलाता रहा।
महाराष्ट्र: अगर राह चलते हमें छोटा सा कांटा भी चुभ जाए तो हम दर्द के कारण वहीं ठहर जाते हैं । क्योंकि दर्द तो दर्द होता है, वह छोटा हो या बड़ा हो। लेकिन महाराष्ट्र से जो तस्वीर सामने आई है वह दिल दहला देने वाली है। मुंबई से 50 किलोमीटर दूर स्थित बदलापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया नीचे खड़े एक युवक पर गिरा, जो युवक के शरीर के आर-पार हो गया. लोगों ने जब युवक को देखा तो तुरंत मदद के लिए भागे. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि युवक का ऑपरेशन कर सरिया निकाल दिया गया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना ठाणेकर पैलेसियो हाउसिंग प्रोजेक्ट की बताई जा रही है. बदलापुर पूर्व में पनवेलकर राजमार्ग के पास ठाणेकर पैलेसियो आवास परियोजना का काम चल रहा है. प्रोजेक्ट के तहत यहां मार्ट शुरू किया जा रहा है. इस दुकान के बाहर शाम करीब साढ़े चार बजे 26 वर्षीय मजदूर सत्यप्रकाश तिवारी सीसीटीवी कैमरे लगा रहा था.लेकिन चौंकाने वाली बात यह था कि पीड़ित युवक चीखने-चिल्लाने की बजाए वहीं बैठे-बैठे मोबाइल चलाता रहा। जबकि सरिया उसकी बॉडी के आरपार था।
आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के कंधे में जा घुसा,इस भवन के निर्माण कार्य के बीच आठवीं मंजिल से अचानक एक लोहे का सरिया नीचे गिर गया. यह सरिया मजदूर सत्यप्रकाश के कंधे में घुस गया और पीठ से होकर आरपार हो गया. इस घटना के बाद मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सत्यप्रकाश को तत्काल इलाज के लिए गांधी चौक स्थित निर्मल अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीठ में घुसे सरिया को निकाल दिया है. बदलापुर पूर्वी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पडवल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पेशेंट की हालत स्थिर है. इस मामले में अभी तक थाने में कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है।
ये भी पढ़ें;UP News: छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा
युवक का हौंसला देख हैरान थे लोग
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर युवक के शरीर में से सरिया निकाल दिया है, लेकिन फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि युवक का हौंसला देखने लायक है। इतना सब होने के बाद भी वो हिम्मत नहीं हारा। जिस वक्त सरिया आरपार हुआ उस दौरान वो मौके पर बैठ मोबाइल चलाता रहा। उसे देखने वाले हैरान थे कि सामने मौत खड़ी है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
More Read;
Basti Police: बस्ती पुलिस ने एक ट्रक से कीमत 90 लाख रुपए, के अवैध कफ सीरप किए बरामद
Viral News: दो शादियां करूंगी, थाने में किया हंगामा, पति व प्रेमी को एक साथ रखने की जिद पर अड़ी
चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने