Viral News: झांसी में एक पत्नी पहुंची थाने; शिकायत थी कि पति मेरे लिए गाना नहीं गाते हैंं... जानिए फिर क्या हुआ
पति और पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. जहां थोड़ी सी दरार आती है, संबंध खराब हो जाते हैं. लेकिन इस रिश्ते में लड़ाई जहां नमक है, वहीं प्यार इसकी चाशनी. जितनी लड़ाइयां होती हैं, उतना ही कपल के बीच प्यार भी बढ़ता है. अगर दोनों तरफ से संबंध सुधारने की पहल की जाए तो. वरना ये रिश्ता तुरंत ही टूट जाता है. सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो और उनसे जुड़ी खबर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपन पति को गिरफ्तार करवाने पुलिस के पास चली गई.
झांसी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को महंगा पड़ गया. पति के गाना ना गाने से नाराज पत्नि ने थाने में शिकायत कर दी. मजबूरी में पति को थाने में पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ा. पति को जब पता चला कि गाना ना गाने पर उसकी पति ने थाने में शिकायत की है तो उसने तो सुरीली आवाजा में गीत गाकर अपनी रूठी पत्नी को मनाया…
पुलिस की टीम पहले तो हैरान...
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी कि उसका पति उसके लिए गाना नहीं गाता है. उसकी शिकायत सुनकर पुलिस की टीम पहले तो हैरान रह गई इसके बाद उसके पति को बुलाया गया. उसे बताया गया कि आपकी पत्नी थाने आई है और आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पति ने सुनाया दहलीज़ पे मेरे दिल की….आतिफ असलम का गाना
फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग पति की मौज भी ले रहे हैं कि काश उसने यह गाना घर पर सुना दिया होता तो उसे थाने नहीं आना पड़ता.
रूठी पत्नी को मनाने के लिए पति ने थाने में आतिफ असलम का गीत ‘दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम’ गाकर सुनाया. पति के गाना गाते ही पत्नी भावुक हो गई और पति के कंधे पर सिर रख लिया. पत्नी के बीच यह प्रेम देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी. फिर पति-पत्नी दोनों के बीच गुस्सा प्यार में बदल गया. दोनों के बीच इस प्यार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.पति मेरे लिए गाना नहीं गाते हैंं...
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 22, 2023
पत्नी ने ये शिकायत थाने में दर्ज करवाई
और फिर....😁 https://t.co/Nitp0Aont5 pic.twitter.com/d6UMcRyhsB
लोगों को पसंद आया वीडियो...
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने पति को पहले ही ये काम कर डालने की सलाह दी. उन्होंने लिखा कि इतना इंतज़ार क्यों करवाया कि पत्नी को पुलिस तक जाना पड़ा. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कपल के बीच का प्यार और नाराजगी खत्म होने के बाद उनका साथ में रोना लोगों के दिल को छू गया.
More Read;
घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...
Ayodhya Road Accident: अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 40 घायल