Viral News: झांसी में एक पत्नी पहुंची थाने; शिकायत थी कि पति मेरे लिए गाना नहीं गाते हैंं... जानिए फिर क्या हुआ



Viral News: झांसी में एक पत्नी पहुंची थाने; शिकायत थी कि पति मेरे लिए गाना नहीं गाते हैंं... जानिए फिर क्या हुआ

पति और पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. जहां थोड़ी सी दरार आती है, संबंध खराब हो जाते हैं. लेकिन इस रिश्ते में लड़ाई जहां नमक है, वहीं प्यार इसकी चाशनी. जितनी लड़ाइयां होती हैं, उतना ही कपल के बीच प्यार भी बढ़ता है. अगर दोनों तरफ से संबंध सुधारने की पहल की जाए तो. वरना ये रिश्ता तुरंत ही टूट जाता है. सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो और उनसे जुड़ी खबर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपन पति को गिरफ्तार करवाने पुलिस के पास चली गई.

 झांसी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पत्नि के लिए गाना ना गाना पति को महंगा पड़ गया. पति के गाना ना गाने से नाराज पत्नि ने थाने में शिकायत कर दी. मजबूरी में पति को थाने में पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ा. पति को जब पता चला कि गाना ना गाने पर उसकी पति ने थाने में शिकायत की है तो उसने तो सुरीली आवाजा में गीत गाकर अपनी रूठी पत्नी को मनाया…

ये भी पढ़ें;Viral Video:चिलचिलाती गर्मी में कुर्सी के सहारे पैदल पेंशन लेने जाने को मजबूर बुजुर्ग, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो

पुलिस की टीम पहले तो हैरान...

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी कि उसका पति उसके लिए गाना नहीं गाता है. उसकी शिकायत सुनकर पुलिस की टीम पहले तो हैरान रह गई इसके बाद उसके पति को बुलाया गया. उसे बताया गया कि आपकी पत्नी थाने आई है और आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें;Unnao Gang-rape: दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के केस वापस न लेने पर आरोपियों ने उसका घर फूंका, सात माह का बेटा और भाई झुलसा

पति ने सुनाया दहलीज़ पे मेरे दिल की….आतिफ असलम का गाना

 फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग पति की मौज भी ले रहे हैं कि काश उसने यह गाना घर पर सुना दिया होता तो उसे थाने नहीं आना पड़ता.

रूठी पत्नी को मनाने के लिए पति ने थाने में आतिफ असलम का गीत ‘दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम’ गाकर सुनाया. पति के गाना गाते ही पत्नी भावुक हो गई और पति के कंधे पर सिर रख लिया. पत्नी के बीच यह प्रेम देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी. फिर पति-पत्नी दोनों के बीच गुस्सा प्यार में बदल गया. दोनों के बीच इस प्यार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें;जानिए भारत के 10 सबसे शानदार होटल, जो अपनी शानो शौकत और रॉयल्टी के लिए हैं मशहूर

लोगों को पसंद आया वीडियो...

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने पति को पहले ही ये काम कर डालने की सलाह दी. उन्होंने लिखा कि इतना इंतज़ार क्यों करवाया कि पत्नी को पुलिस तक जाना पड़ा. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कपल के बीच का प्यार और नाराजगी खत्म होने के बाद उनका साथ में रोना लोगों के दिल को छू गया.

More Read;

Bajaj-Triumph Bike: Bullet को मार्केट से रफूचक्कर कराने Bajaj ला रही Triumph Bajaj 350, लुक और फीचर्स के सामने Jawa भी टेकेगी घुटने

घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...

Twitter Blue Tick:शाहरुख, सलमान, अक्षय और विराट कोहली से लेकर कांग्रेस-BJP तक... इन Twitter अकाउंट्स से हटा ब्लू टिक;अब भुगतान करने पर ही मिलेगा ब्लू टिक

दुनिया के सबसे बड़े दानवीर:Ratan TATA दान कर देते हैं कमाई का 65 % हिस्सा, नहीं तो आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

Gorakhpur News:गोरखपुर से दुर्लभ कछुओं की चाइना समेत इन देशों में तस्‍करी, 34 कछुएं बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form