VIRAL NEWS:दूल्हे के साथ मंडप में थी युवती, अचानक प्रेमी के साथ फोटो वाले पोस्टरों की होने लगी बरसात; फिर जो हुआ...



दूल्हे के साथ मंडप में थी युवती, अचानक प्रेमी के साथ फोटो वाले पोस्टरों की होने लगी बरसात; फिर जो हुआ...

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती की शादी हो रही थी। इसी समय अचानक कुछ पोस्टर आकर लोगों के बीच गिरे। पोस्टर में लगी फोटो में दुल्हन के रूप में बैठी युवती एक युवक के साथ दिख रही है। यह फोटो वाले पोस्टर बनाकर युवती के मोहल्ले में फेंके गए। पोस्टर में लिखा कि हम दोनों प्यार करते थे। घर वाले जबरन उसकी शादी कहीं और करा रहे हैं। इससे लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई। 

घटना रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला गांव की है। यहां की रहने वाली एक युवती की शनिवार को दूसरे प्रदेश (Rajasthan) में शादी थी। परिजन बेटी के साथ वहां गए हुए थे। इसी बीच मोहल्ले में घरों और दुकानों के बाहर पोस्टर फेंके गए। यह पोस्टर कंप्यूटर से बनाए गए थे। इस पर युवक और युवती के कई सारे फोटो छपे हैं। पोस्टर देखकर लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि युवती के परिजन को कोई जानकारी नहीं दी गई।

(Viral Photo)


सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल

पोस्टर पर कंप्यूटर टाइप से लिखा गया है कि दोनों प्यार करते थे। घर वाले राजी नहीं हुए। युवती की शादी कर रहे हैं। आगे कुछ होता है, वो उत्तरदायी नहीं होगा। युवक और युवती के नाम और पते भी लिखे हैं। लोगों को पोस्टर मिले तो मोबाइल से फोटो खींच लिए। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। रविवार को मामले की जानकारी पुलिस को हुई।

युवक पुलिस के पास पहुंचा

पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टर में जिस युवक का नाम था, वह खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी हो चुकी है। उसे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है। अगर, वो पोस्टर बनाकर फेंकता तो अपना नाम क्यों लिखता। किसी ने साजिश करके युवती की शादी तुड़वाने की कोशिश की है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया से ही मामले की जानकारी मिली है। लिखित में शिकायत करने थाने कोई नहीं आया है। अगर, परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

More Read;

ISRO: अंतरिक्ष में बढ़ा भारत का दबदबा, ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट,ISRO पर बढ़ा दुनिया का भरोसा,जानिए क्या-कुछ है खास; देखें वीडियो

ईद के त्योहार पर परिवार में छाया मातम,उजड़ गईं तीन जिंदगियां: सगे भाइयों ने मौके पर तोड़ा दम, महिला की अस्पताल में मौत...

UP Nagar Nikay Chunav: मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने थामा बीजेपी का हाथ, सपा को तगड़ा झटका

Wrestler Protests: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने लगाए यौन शोषण के आरोप, जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना फिर शुरू,बजरंग बोले- बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे...

Sultanpur: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर पति के साथ मिलकर; कुल्हाड़ी से काटकर कर दी प्रेमी की हत्या

Amritpal Singh Surrender: 36 दिन छिपने के बाद अमृतपाल सिंह के बाहर निकलने की क्या थी मजबूरी? जानिए...

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form