यूपी के कानपुर में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। एक युवती के अपने प्रेमी के पिता से ही प्रेम संबंध हो गए। यही नहीं पिता अपने बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया। पकड़े जाने पर पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल किया है।
कानपुर में अपने बेटे की प्रेमिका को लेकर भागा पिता अब बेटे की मां को छोड़कर पूरी जिंदगी बेटे की प्रेमिका के साथ ही बताएगा उसने स्पष्ट कर दिया कि मैंने इस प्रेमिका से दिल्ली में शादी कर ली थी अब मैं इसी के साथ रहूंगा बेटे और उसकी मां को मैंने छोड़ दिया है..कानपुर में 17 मार्च 2022 को कमलेश नाम का व्यक्ति अपने बेटे की प्रेमिका लेकर दिल्ली भाग गया था जबकि इधर प्रेमिका के घर वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी को अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी पुलिस जांच कराई थी।
इसी जांच के दौरान पुलिस को बेटे से पता चला कि उसका पिता जी उसकी प्रेमिका को दिल्ली भगा ले गया है मंगलवार को पुलिस कमलेश और उसके बेटे की प्रेमिक को दिल्ली से बरामद करके कानपुर के चकेरी थाने ले आई यहां पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया और उसका 164 का बयान भी कराया पुलिस का कहना है की 17 मार्च को यह लड़की को लेकर दिल्ली गया था उस मामले में दोनों को बरामद करके लाया गया है और लड़की ले जाने वाले युवक को थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है इस मामले में हम ने थाने में जब प्रेमी के पिता कमलेश से बातचीत की तो उसे इस बात का ना कोई अफसोस नजर आया ना शर्म महसूस हुई वह कहने लगा मैंने अपने बेटे उसकी मां को छोड़ दिया है अब मैं इस प्रेमिका के साथ ही रहूंगा इतना ही नही उसने जानकारी दी कि मेरे बेटे का लड़की से प्रेम था लेकिन अब मैने दिल्ली में उससे मंदिर में शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र
बेटे की प्रेमिका को भगाने वाले पिता ने जुर्म कबूला, कहा- बातचीत के दौरान युवती से हो गए थे प्रेम संबंध
कानपुर में बेटे की प्रेमिका को भगाकर ले जाने वाले पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पिता ने अपना गुनाह कबूल किया है, साथ ही अपनी पत्नी को भी कठघरे में खड़ा किया। बुधवार को चकेरी पुलिस ने बरामद की गई युवती का मेडिकल परीक्षण कराया और फिर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने ले गई।
ये भी पढ़ें;Wrestlers Protest: पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, भारत की छवि को ठेस; आईओए अध्यक्ष पीटी उषा
युवती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा कि समाज क्या कहता है, उससे मतलब नहीं है। मुझे कमलेश पसंद है और मैं उसी के साथ रहूंगी। युवती ने कहा कि कमलेश परेशान है। उसकी मदद करने के लिए जो करना पड़े करूंगी।
युवती के मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराने के लिए भेजा गया है। कमलेश और उसके बेटे से पूछताछ जारी है। जो भी बयान युवती देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अमरनाथ यादव एसीपी चकेरी
ये हैं पूरा मामला
कानपुर के चकेरी इलाके में रहने वाला कमलेश अपने 20 वर्षीय बेटे अमित के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था. उसका बेटा मकानों में निर्माण कार्य का काम करता था. बेटे का इलाके की एक 20 वर्षीय लड़की से प्रेम संबंध था. इस कारण लड़की कभी-कभी लड़के से मिलने के लिए उसके घर जाती थी. जब लड़का घर पर नहीं होता था तो लड़की की उसके पिता कमलेश से बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे लड़की प्रेमी के पिता कमलेश के साथ प्यार करने लगी.लड़की को पिता कमलेश से ऐसा प्यार हुआ कि बेटे को इसके बारे में पता ही नहीं चला.मार्च 2022 में चुपचाप कमलेश के साथ लड़की घर छोड़कर भाग गई.
More Read;
My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...
Dream11 से चमकी किस्मत , विधायक के सुरक्षाकर्मी ने जीती 1 करोड़ की धनराशि