VIRAL NEWS: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र



Viral News: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल,नाराज पत्नी पहुंची परिवार परामर्श केंद्र 

आगरा में पति के व्यवहार से आजिज एक महिला ने परिवार परामर्श केंद्र की मदद ली है। रविवार को दोनों पक्ष को काउंसलर ने बुलाया। पत्नी ने पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि वह टेट का फॉर्म भरना चाहती है, पति भरने नहीं देता। पहले टेट का फॉर्म भरवाओ तब ससुराल आऊंगी। महिला दो माह से मायके में रह रही है।

ये है मामला 

मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है। महिला एमएससी और बीएड पास है। दो साल पहले जगदीशपुरा इलाके में शादी हुई थी। महिला का कहना है कि पति ने आईटीआई किया है लेकिन नौकरी नहीं लग सकी। खुद नौकरी नहीं करता और उसे भी नौकरी नहीं करने दे रहा है। शादी के दो महीने तक सब ठीक चला। इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया। वह जब मायके जाती है तो पति नहीं जाते हैं। अकेले भेज देते हैं। बाहर घुमाने भी नहीं ले जाते। सास-ससुर पति का पक्ष लेते हैं। पति ने उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र अपने पास रख लिए हैं। इससे टेट का फाॅर्म नहीं भर पा रही है।

ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS:दूल्हे के साथ मंडप में थी युवती, अचानक प्रेमी के साथ फोटो वाले पोस्टरों की होने लगी बरसात; फिर जो हुआ...

घुमाने नहीं ले जाता था पति

पत्नी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, वह जब मायके जाती है तो पति साथ नहीं जाते और उसे अकेले भेज देते हैं. बाहर घुमाने भी नहीं ले जाते. सास-ससुर पति का पक्ष लेते हैं. पति ने उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र अपने पास रख लिए हैं. इसी वजह से वह मायके से भी टेट का फार्म नहीं भर पा रही है.

ये भी पढ़ें;Viral Video:चिलचिलाती गर्मी में कुर्सी के सहारे पैदल पेंशन लेने जाने को मजबूर बुजुर्ग, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो

पति नहीं करता है नौकरी

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र से सामने आए इस मामले में महिला एमएससी और बीएड पास है. दो साल पहले उसकी शादी जगदीशपुरा इलाके के एक युवक से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने आईटीआई किया है, लेकिन नौकरी नहीं लग सकी. खुद नौकरी नहीं करता और उसे भी नौकरी नहीं करने दे रहा है. शादी के दो महीने तक तो सब सही चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया.

ये भी पढ़ें;मुख्तार की पत्नी यूपी पुलिस की रडार पर,50 हजार का इनाम घोषित...

पहले भरवाओ टेट का फॉर्म... तब आऊंगी ससुराल

रविवार को काउंसलर प्रतिभा जिंदल ने बताया कि लंबी कवायद के बाद दोनों में समझौता हो गया है। पत्नी ने शर्त रखी है कि पति पहले टेट का फाॅर्म भरने के लिए डिग्री और अंकतालिका देगा। फाॅर्म भरने के बाद ही वो ससुराल में आएगी। अभी महिला मायके में ही है।

More Read;

घर की पेंटिग के दौरान पेंटर की करतूत: नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, उसके बाद जो किया...

Bajaj-Triumph Bike: Bullet को मार्केट से रफूचक्कर कराने Bajaj ला रही Triumph Bajaj 350, लुक और फीचर्स के सामने Jawa भी टेकेगी घुटने

Atiq Ahmed Case:अतीक की कब्र पर तिरंगा रखने वाला कांग्रेस नेता हिरासत में, शहीद बताते हुए भारत रत्न देने की रखी थी मांग, पार्टी ने भी की कार्रवाई

Viral News: 'अब विदेश से संबंध ऐसे ही सुधरेंगे'... इंडियन लड़के ने विदेशी दोस्तों के साथ सिर्फ 3 महीने काम किया, सिखा दिया खैनी खाना, विदेशी युवक का ट्वीट हुआ वायरल

Prayagraj: तीनों हमलावर ने कैसे रची माफिया अतीक अहमद मर्डर की साजिश? तुर्की निर्माण जिगाना सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल जिसकी कीमत करीब 6 लाख है कातिलों को कैसे मिली...

Amritpal Singh Surrender: 36 दिन छिपने के बाद अमृतपाल सिंह के बाहर निकलने की क्या थी मजबूरी? जानिए...

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form