Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित
मथुरा:जीआरपी सिपाहियों द्वारा मथुरा जंक्शन पर सोते हुए व्यक्ति को जूतों से मारा जा रहा है. यहां सोते हुए बुजुर्ग व्यक्ति पर जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो को एक माह पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, जीआरपी पुलिस अधिकारियों ने वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
बता दें कि 8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था. शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार किया. इसके अलावा लाखों यात्रियों ने सफर भी किया. लेकिन, यहां मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पीली चादर ओढ़ कर सो रहा था.
More Read:इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत.. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मंदिर ट्रस्ट पर FIR दर्ज
यूपी कांग्रेस ने वीडियो किया शेयर
उधर कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मथुरा स्टेशन का यह सीन कुछ अंग्रेजों के जमाने जैसा लग रहा है। यहां जमीन पर सो रहे एक यात्री को वर्दी वाले साहब लोग जूतों से दबा रहे। ठोकर मार रहे। लगता है अपराधियों की सेवा करते-करते अब वर्दी भी अपराध के रंग में रंग गई है।’
इसी दौरान मथुरा जीआरपी थाने के दो सिपाही परविंदर और विजय कुमार वहां पहुचते हैं. इसके बाद दोनों सिपाही वर्दी का रौब उस बुजुर्ग पर दिखाना चालू करते हैं. दोनों जीआरपी के सिपाहियों ने पहले बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे को टॉर्च की रोशनी से देखा. उसके बाद चद्दर ओड़े उस बुजुर्ग पर अपने अपने जूतों से पिटाई करते हैं. इसके साथ ही सिपाही बुजुर्ग व्यक्ति के पैरों पर चढ़कर उसे जूतों से दबाते हैं. वीडियो एक माह पुराना है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मथुरा स्टेशन का यह सीन कुछ अंग्रेजों के जमाने जैसा लग रहा है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 30, 2023
यहाँ जमीन पर सो रहे एक यात्री को वर्दी वाले साहब लोग जूतों से दबा रहे। ठोकर मार रहे।
लगता है अपराधियों की सेवा करते-करते अब वर्दी भी अपराध के रंग में रंग गई है। pic.twitter.com/me4d3cFkI5
Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित#Mathurajunction pic.twitter.com/mkVQoQqiEg
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) April 1, 2023
वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
माना जा रहा है कि यह वीडियो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया था। इसके कुछ दिनों बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल होते हुए वीडियो मथुरा जीआरपी के सीनियर अफसरों तक पहुंच गया। इसके बाद अफसरों ने वीडियो की जांच कराई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।
इसमें यह वीडियो 8 मार्च यानी होली के दिन का निकलकर सामने आया। इसके बाद अफसरों ने जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल परविंदर और कॉन्स्टेबल विजय को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ आगरा GRP को सौंप दी है।मथुरा प्रकरण अपडेट-
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) March 30, 2023
उक्त वीडियो पुराना है,पहले इन पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया। दोनो ही पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से कल दिनांक 29/3/23 को ही निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच CO रेलवे आगरा द्वारा प्रचलित है। इनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। pic.twitter.com/nnfpBluh4S