बस्ती 2 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आर्य समाज नई बाजार व आर्य वीर दल बस्ती द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज बस्ती के नेतृत्व में आमजनमानस को ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के सहयोग व शिक्षा के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ऑटिज्म के बच्चों की शिक्षा सहायता के लिए सराहनीय प्रयास कर रही समाजसेवी नीलम मिश्रा ने लोगों को इस रोग के लक्षण, सावधानी व उपचार के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि इस तरह के बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने से उनमें सीखने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही भ्रामरी, उद्गीथ अनुलोम विलोम प्राणायाम के साथ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज से काफी लाभ देखा गया है।
ये भी पढ़ें; Viral Video: Mathura Junction पर सो रहे शख्स को जूतों से कुचल रहे दोनों पुलिसकर्मी निलंबित
इससे पूर्व यज्ञ कराते हुए आचार्य देवव्रत आर्य ने बताया कि विशेष शंखपुष्पी, दालचीनी व ब्राह्मी गुग्गुल आदि औषधियों से आहुतियाँ दिलाकर उसी वातावरण में ओंकार का लम्बे स्वर से उच्चारण करने पर विशेष लाभ होता है। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने लोगों को बच्चों की उचित देखरेख, स्वच्छता व सीखने में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी। वेदपाठी बेटियों श्रीहरि मिश्र, शताक्षी पाण्डेय व महिमा आर्य ने मंत्रपाठ से एकाग्रता का विकास होने की बात कही।
ये भी पढ़ें; इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत.. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मंदिर ट्रस्ट पर FIR दर्ज
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश कुमार, शिव श्याम, विकास चंद्र मद्धेशिया, तेजस कुमार, परी साहू, आर्यन, वैष्णवी, कार्तिकेय, मनोज कुमार गुप्ता, यस मद्धेशिया, श्लोक आर्य, विश्वनाथ, जया पाण्डेय, तेजस्व, नवल किशोर, रामकुमार वर्मा, महिमा आर्य, अंशिका मद्धेशिया, गणेश आर्य, अनुष्का, राधा देवी आदि सम्मिलित रहे।
More Read;
Viral Video : रामनवमी पर बच्चों ने क्यूट अंदाज में गाया, "हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की"...
Basti News: तीन साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा
Lucknow: जवान बेटे की हार्टअटैक से मौत, बर्दाश्त नहीं कर सकें पिता, खुद को मार ली गोली
Shamli: जिसके लिए घर छोड़ा, अपनों से रिश्ता तोड़ा, उसी प्रेमी ने दी खौफनाक मौत, कुएं में मिली लाश