05 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार बरामद
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के थाना नगर पुलिस टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में बोलेरो चोरी करने के संबंध में थाना नगर जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा का सफल अनावरण करते हुए सम्बंधित 04 अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान नहर पुलिया रमवापुर पाठक से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अभियुक्त मोहन सिंह उर्फ भोला सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी गए बोलेरो के घटना में प्रयुक्त एक एर्टिगा कार को बरामद किया गया।
गिरफ्तार हुए अन्य अभियुक्तों में चांद बाबू पुत्र कुर्बान अली निवासी करौदिया थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर, जाबिर अली पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, मो0 कलीमुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र मो0 हलीम निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, शुभम गौड़ पुत्र राजेश कुमार गौड़ निवासी चिलबिला कोट रंजितपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ (उ0प्र0)।
बताते चलें कृष्ण कुमार निवासी ग्राम पोखर थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे मित्र भीमशंकर पुत्र बुद्धिराम चौधरी खड़ौआ जाट के दरवाजे के सामने बोलेरो गाड़ी को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आस-पास के जनपदों से पुराने गाड़ियों को चोरी करके मोहन सिंह उर्फ भोला सिंह को बेच देते हैं, जो पैसा मिलता उसे आपस में बांट लेते हैं।मोहन सिंह उस गाड़ी का स्वरुप व नंबर प्लेट बदलकर गैर प्रांतों में इस्तेमाल करते हैं और बेचते है।Basti News: 05 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार बरामद pic.twitter.com/KHOFTAz1RP
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 4, 2023
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, प्रभारी एसओजी टीम बस्ती गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, उ0नि0 अनस अख्तर थाना नगर, हे0का0 अंशुल यादव, का0 ईशान्त कुमार, का0 संजीव पाण्डेय थाना नगर, हे0का0 अनन्त यादव, का0 कर्मचन्द, का0 अभिषेक सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 साजिद जमाल एसओजी टीम, हे0का0 जनार्दन, हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद बस्ती रहे।#BastiPolice थाना नगर पुलिस टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 05 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी के बोलेरो के साथ के घटना में प्रयुक्त 01 अदद अर्टीगा कार के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/aqMYaRZrYd
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 4, 2023