BASTI NEWS: सरकटी लाश की हुई पहचान ; जानिए कौन था नावालिग युवक...

 


BASTI NEWS: सरकटी लाश की हुई पहचान ; घटना का हुआ पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार थानाक्षेत्र के खोरिया रघुवीर सिंह गांव से अपहृत 14 वर्षीय किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर बस्ती जिले के कलवारी थाने के कलवारी एहतमाली गांव से करीब 200 मीटर दूर गेहूं काटकर खाली हुए खेत में मिला। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चरवाहे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक शव की शिनाख्त खोरिया रघुवीर सिंह निवासी मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद अजीज के रूप में कर ली गई।

ये भी पढ़ें;नोएडा के युवक की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि रविवार को लगभग 10 बजे चनगहिया गांव के सामने बंधे के दक्षिण लोग भैंस चराने के लिए गए थे। चरवाहों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा। उसके गले का लगभग तीन हिस्सा कटा हुआ था। मौके पर काफी मात्रा में खून गिरा था। वह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए। इस बात की सूचना उन लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार चौहान के अलावा फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव का निरीक्षण करने पर पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय का है।

ये भी पढ़ें;Basti News: बस्ती जिले में नाबालिग युवक की मिली सर कटी लाश, मचा कोहराम

मौके पर पहुंचे पथरा बाजार के थानाध्यक्ष राजकुमार राजभर ने बताया कि शनिवार को मोहम्म्द उमर के अपहृत किए जाने के संबंध में उसके परिवार के लोगों ने गांव के ही नजीरू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसकी तभी से तलाश की जा रही थी।एसओ कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पथरा थाने की पुलिस ने संपर्क करके शव की शिनाख्त कराई गई। मोहम्म्द उमर शनिवार की शाम करीब चार बजे से लापता था। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या में कम से कम दो लोग शामिल रहे होंगे। किसी धारदार हथियार से लगभग पूरा गला रेता गया है। मौके पर काफी मात्रा में खून गिरकर जम गया था।

सुनसान इलाका होने के कारण इधर लोगों का आना-जाना काफी कम है। सुबह करीब साढ़े दस बजे किसी चरवाहे की लाश पर नजर पड़ी और सूचना पुलिस को मिली। सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान ने बताया कि सिद्धार्थनगर में दर्ज अपहरण के मुकदमे को हत्या में तरमीम करने की कार्रवाई संबंधित थाने की पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें;BASTI NEWS: 15 वर्षीय युवक की मिली सर कटी लाश, अभी तक नहीं हो सकी शव की पहचान

आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्यों दिया घटना को अंजाम 

मोहम्मद उमर का आरोपी नजीरू के घर आना-जाना था। नजीरू के परिवार वालों को संदेह था कि वह उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है। इसी संदेह में उसने हत्या की साजिश रची। शनिवार को साथ घूमने-टहलने के बहाने नजीरू मोहम्मद उमर को साथ लेकर घर से निकला था। सूत्रों के मुताबिक वहां से सवारी पकड़कर वे लोग कलवारी टांडा घाट के पास पहुंचे। कलवारी मुस्तहकम गांव के पास उसे बहाने से गेहूं के खेत में ले गए और गला रेतकर हत्या करके गायब हो गया। अभी पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि हत्या अकेले नजीरू ने की या उसके साथ कोई और भी था। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन काफी देर होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन इसकी अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

More Read;

Basti News: गरीबी से तंग आकर युवक ने कर ली आत्महत्या

Viral News: प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, फंदे पर लटका मिला गर्भवती युवती का शव

Brijbhushan Sharan Singh:FIR के बाद WFI प्रमुख पद से इस्तीफे पर पहली बार बोले बृजभूषण शरण सिंह, जानिए क्या कहा?

अपनी कार या बाइक का कलर चेंज करवाना चाहते हैं तो हो जाए सावधान! जान लीजिए नियम नहीं तो कटेगा मोटा चालान

BASTI NEWS: फर्जी शिक्षिका हुई गिरफ्तार:दूसरे के शैक्षणिक अभिलेखों से हासिल की थी नौकरी...


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form