Basti News: जिले के कप्तानगंज से सभासद प्रत्याशी पूनम वर्मा की सड़क हादसे में मौत
बस्ती शहर के मालवीय रोड पर रौता चौराहे के निकट सड़क हादसे में महिला सभासद प्रत्याशी की मौत हो गई। वह स्कूटी से अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के प्रेम कुमार वर्मा बस्ती जनपद न्यायलय में एससीएसटी न्यायालय में लिपिक पद पर तैनात हैं। पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के निकट सरकारी उनका आवास है। जहां पत्नी पूनम के अलावा बेटी सोनल (दिव्यांशी) व बेटे शौर्य (अनुराग) के साथ रहते थे। इन दिनों उनकी पत्नी पूनम वर्मा नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड संख्या 14 भगत सिंह नगर से निर्दल सभासद पद पद के लिए उम्मीदवार थी।
आज मंगलवार की सुबह शहर में मालवीय रोड से होकर स्कूटी से ब्लाक रोड पर अपनी बहन से मिलने उनके घर जा रही थी। रौता चौराहे पर किसी वाहन ने पीछे से स्कूटी को ठोकर मार दिया। जिससे वह स्कूटी लेकर सड़क पर गिर पड़ी। तभी पीछे से कोई दूसरा वाहन पूनम वर्मा को कुचलते हुए निकल गया।आसपास के लोगों ने घायल पड़ी पूनम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि हादसा कैदी वाहन से होने की बात की जा रही है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इसकी जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Read;
Tags
BASTI NEWS