उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 22 मई की रात एक बजे की घटना में पीड़िता के पिता ने बृहस्पतिवार को तहरीर दी। एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
तहरीर के मुताबिक 22 मई की रात एक बजे 12 वर्षीय किशोरी घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई थी। उसे जाते देख उसी गांव का संदीप चौहान पीछे पहुंच गया। उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती पास की एक मड़ई में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घर जाकर उसने परिवार के लोगों से इसके बारे में बताया। लोकलाज के भय से उन लोगों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। मगर बृहस्पतिवार को पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दे दी। एसओ ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।