उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र में मूड़घाट चौराहे पर बुधवार को सुबह करीब दस बजे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त वाल्टरगंज थानांतर्गत चौरवा गनेशपुर निवासी इरफान (22) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मृतक इरफान बिजली मैकेनिक का काम करता था। वह बुधवार को बाइक से गनेशपुर मार्ग से मूड़घाट चौराहे पर पहुंचा था।
वह बड़ेवन की तरफ जाने के लिए घूमा, तभी अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण इरफान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Tags
BASTI NEWS