Basti News: बाइक और स्कूटी की हुई भीसड़ टक्कर, तीन की मौत, दो गंभीर
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक, 20 वर्षीय कुलदीप और 55 वर्षीय अरविंद सिंह के रूप में हुई है. हादसा नगर थाना क्षेत्र के महारीपुर में हुआ. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर गणेशपुर से बस्ती जा रहे थे. स्पीड में होने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने आ रही स्कूटी से भिड़ंत हो गई.
स्कूटी पर सवार महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। महिला की हालत नाजुक देख डाॅक्टर ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।जिला अस्पताल में पहुंचे एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि घायल महिला की हालत नाजुक है। किस परिस्थिति में हादसा हुआ, इस बारे में जानकारी ली जा रही है।
वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के परसा जागीर निवासी अमरजीत (22), कुलदीप (18) और नगर थानाक्षेत्र के बड़गोड़ा निवासी अभिषेक (19) एक बाइक पर नगर बाजार जा रहे थे। नगर थानाक्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह (55) अपनी पत्नी ऊषा सिंह (50) को स्कूटी पर बैठाकर बस्ती की ओर जा रहे थे। कलवारी रोड पर बेलाड़ी से पहले गायघाट गांव के पास स्कूटी और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बाइक सवार कुलदीप, अभिषेक और स्कूटी सवार अरविंद कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत व स्कूटी पर बैठी अरविंद सिंह की पत्नी ऊषा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को जिला अस्पताल ले गई, जहां पहुंचते ही कुलदीप, अभिषेक व अरविंद सिंह की मौत की पुष्टि कर दी गई।