उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार की भोर में हरैया थाने के कोदई जुड़ईपुर गांव के सिवान में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को उतार कर हरैया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। परिजनों का कहना है कि इतने छोटे पेड़ पर फांसी कैसे लगाई सकती है? उनका आरोप था कि किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है।मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और नशे का आदी भी था। पत्नी इंद्रावती के और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पाएगा।