BASTI NEWS: पैकोलिया थानाक्षेत्र में सांड के हमले से वृद्ध व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार में छुट्टा पशुओं के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं चलाई जा रही है. मगर बस्ती जनपद में छुट्टा पशु इंसान की जान के लिए आफत बन रहे हैं. खुले आम इंसानों पर हमला बोल जान तक ले रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के औरातोंदा के 65 वर्षीय वृद्ध राम धीरज पांडेय को घर पर ही सांड़ ने हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्पश्चात परिवार के लोग उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
औरातोंदा गांव के राम धीरज पांडेय बृहस्पतिवार सुबह करीब 4:30 बजे जब नींद से उठे फिर दरवाजे की तरफ देखे तो सांड़ खड़ा था। राम धीरज पांडेय उसे डांटकर भगाने लगे। तभी सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की बहुत पहले ही मौत हो गई थी। इनके कोई संतान नहीं हैं। सगे भाई राम सुरेश पांडेय के साथ रहते थे। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि डाक्टर की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर व पोस्टमार्टम के लिए दिया है।
More Read;
Viral Video: चलती रोडवेज की बस में ऐसे चढ़ी लड़की, देखनें वाले भी रह गए दंग; देखिए वीडियो