BASTI NEWS: चलती मोटरसाइकिल से भिड़ी नीलगाय; महिला की गिरकर मौत
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर खड़ौहा गांव के समीप अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई। उससे बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पड़ियापार निवासी मनोज (30 ) अपनी माता राजपति (55) को बाइक पर बैठाकर इलाज कराने महादेवा ले जा रहे थे। महादेवा-मुंडेरवा मार्ग पर खड़ौहा गांव के पास पश्चिम तरफ से अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई। मनोज ने बाइक संभालने का काफी कोशिश की लेकिन बाइक नीलगाय की चपेट में आ गई। घटना में मां-बेटे सड़क पर गिर गए। बाइक पर पीछे बैठी राजपति के सिर में गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और राजपति को उपचार के लिए निजी साधन से बस्ती के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने राजपति को मृत घोषित कर दिया। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।