Basti News: शादी में जेवर कम लाने पर नाराज हुई दुल्हन, नहीं की शादी, वापस लौटाई बरात
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में यह पहली घटना है कि जब वर पक्ष की ओर से तय जेवर व कपड़े न मिलने पर घरातियों ने बरात को बैरंग लौटा दिया हो। अब तक हम सभी ने यही सुना है कि दहेज नहीं मिलने के कारण बरात लौट गई, लेकिन यहां इसका उल्टा हुआ।
बस्ती जिले में लालगंज क्षेत्र के साहूपार निवासी एक युवक की शादी दूसरे गांव में तय हुई थी। 4 मई की रात बरात जब दुल्हन के घर पहुंची तो द्वारपूजा के बाद पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। वर पक्ष की ओर से जेवर व कपड़ों को दिखाने की बारी आई तो मामला बिगड़ गया। कारण कि तय जेवर व कपड़े वर पक्ष की ओर से नहीं लाए गए थे। दुल्हन सहित वधू पक्ष ने शादी से इंकार करते हुए रात में ही बरात वापस कर दी।
रखौना चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वर पक्ष की ओर से तहरीर मिली है, जबकि वधू पक्ष को बुलाया गया है। उनकी भी बात सुनी जाएगी। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जांच पड़ताल के बाद ही इस प्रकरण में कुछ कार्यवाही होगी।
Tags
BASTI NEWS