Basti News: ट्रक की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र के मड़वा नगर निवासी 50 वर्षीय विद्या विश्वकर्मा बड़े वन चौराहे कि निकट लोहे की दुकान चलाते थे। शनिवार को दुकान बंद थी और वह सुबह किसी कार्य से गांधी नगर बाजार गए थे। दोपहर करीब 1 बजे वह बाइक से दुकान पर जा रहे थे कि बड़े वन चौकी के निकट ट्रक की चपेट में आ गए।
इस दुर्घटना में उनके सिर में चोट आ गई, वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, मगर जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।