बरेली: जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग की वारदात सामने आ रही है. थाना क्षेत्र के रहने वाले परिजनों ने बेटी को मारा-पीटा और उसके बाद पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इसके बाद युवती को गमभीर अवस्था में नेशनल हाइवे-24 किनारे अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 2 दिन पहले ही युवती ने बदायूं में एक युवक के साथ शादी की थी. वहां लड़की ने फेरे लेने से भी इंकार कर दिया था वो अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी।
फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस की 12 घंटे की तफ्तीश में ऑनर किलिंग जैसी स्थिति साफ होती नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता तोताराम, भाई प्रेम कुमार और बहनोई दिनेश शक के दायरे में आ गए थे. आपको बता दें कि नेशनल हाईवे किनारे मंगलवार सुबह एक युवती अर्धनग्न अवस्था में पढ़ी हुई मिली थी. युवती को घसीटा गया था, मारपीट की गई थी और उसके ऊपर टॉयलेट क्लीनर डाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें;Viral News: प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, फंदे पर लटका मिला गर्भवती युवती का शव
ये युवती प्रेमी से ही शादी की जिद पर अड़ी हुई थी। और उसने फेरे लेने से भी साफ़ इंकार कर दिया था। और इसके बाद घर की महिलाओं ने मारपीट कर उसको बिना फेरों के ही उसे विदा कर दिया था। और उस वक्त का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
पिता ने किया कबूलनामा
अब पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस से ये कहा कि वो लोग तो उसको मरा समझकर वहाँ छोड़ आए थे, फिर बेटी की जान कैसे बच गई। तोताराम ने ये बताया कि उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक पिछले साल अप्रैल में उसको फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
बेटी के दोबारा जाने पर गांव में हुई इनकी बदनामी
बता दें ये युवक उन की ही बिरादरी का था तो इनके आपसी समझौते की वजह से तीन दिन के बाद ही वह बेटी को वापिस घर ले आया। और फिर 10 दिन के बाद ही फिर दोबारा उनकी बेटी उसके साथ वापिस घर से चली गई थी। और इस बार ये दोनों लोग एक सप्ताह के बाद ही घर वापस लौटे। और जिसकी वजह से उसकी गांव में काफी बदनामी भी हुई थी। तब से उसने ये सोच लिया था कि वह अपनी बेटी की कहीं और ही शादी कर देगा।
बवाल के डर से अपने गांव में नहीं बुलाई थी बरात
उसके दोनों दामाद छेदालाल और दिनेश के साथ मिलकर उसने लड़की के लिए कई रिश्ते भी देखे। फिर अपने ही पड़ोस के गांव भगवानपुर (जिला बदायूं) में देवेंद्र से उसका रिश्ता भी तय कर दिया था। और उसकी बेटी अपने प्रेमी से ही शादी करने की बात पर अड़ी हुई थी लेकिन उन्होंने किसी तरह से भी उस पे निगरानी करके उसे वहाँ पे रोक के रखा हुआ था। और बवाल के डर से उसने गांव में बरात भी नहीं बुलाई।
ये भी पढ़ें;Viral News : बाप बेटे की गर्लफ्रेंड को लेकर फरार... और कर डाला ये कांड..कहानी ऐसी कि चक्कर आ जाए!
फिर ससुराल वालो ने कहा कि आपकी बेटी किसी से भी नहीं बोल रही, आप आकर उसको देख लो। और तब वह बाइक से अपने बेटे प्रेम कुमार के साथ 23 अप्रैल की सुबह ही बेटी के ससुराल में पहुंच गए।
पति के मोबाइल से ही अपने प्रेमी से बात कर रही थी बेटी
वहाँ पर दोनों दामादों को भी बुला लिया। और वहां पर बेटी ने साफ कह दिया था कि वह इस शादी को बिल्कुल नहीं मानती, वह अपने प्रेमी के साथ ही जाएगी। उन लोगों ने काफी पहले ही बेटी से मोबाइल भी छीन लिया था। फिर उन्होंने देखा कि वह अपने पति के मोबाइल से अपने प्रेमी से बात कर रही है। साथ ही देवेंद्र व उसके परिजनों का ये कहना था कि हम लोगों को फंसा दिया गया है।
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
इसके बाद 23 अप्रैल की रात को तोताराम समेत वो चारों लोग बेटी के ही ससुराल में रुके रहे। उसके बाद सुबह के नौ बजे तोताराम अपने बेटे को लेकर बाइक से देवचरा पहुंचे। और वहां से उन्होंने एक टॉयलेट क्लीनर (लाइट एसिड) लिया। साथ ही इसकी तस्दीक दुकान मालिक ने भी की थी। और फिर वापस अपनी बेटी के ससुराल आए। और वहां से शाम के4 बजे बेटी को साथ लेकर ये लोग बाइक से लेकर गांव को चले गए।
और रास्ते में कई जगह रुकते हुए वो आराम से आए। झुमका के तिराहे के होटल पर उन्होंने खाना खाया, और जिसकी फुटेज पुलिस को भी मिली है। और फिर इसके बाद रात के 12 बजे करीब शंखा रोड पर वो पहुंचे। और फिर रोड से अपनी बेटी को झाड़ियों की ओर ले गए थे। वहां पर इन लोगों ने उसका गला भी दबाया। उसको मरा समझने के बाद उसके मुंह के अंदर और चेहरे और उसके शरीर पर टॉयलेट क्लीनर भी डाला। और फिर वहां से तोताराम अपने और अपने दामाद के साथ अपने घर चले गए।
एसएसपी ने सुबह ही लगा दीं टीमें, हर बिंदु पर कराया काम
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल देखा। फिर एसपी देहात के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। भमोरा एसओ को भगवानपुर जाकर सच पता करने की जिम्मेदारी दी। एसओजी अस्पताल चौकी पर आए तोताराम व दूसरे परिजनों के पास सादा कपड़ों में खड़े रहकर हावभाव परखती रही।
सर्विलांस सेल ने कई नंबरों की डिटेल निकालकर कड़ियां जोड़ दीं। एक टीम ने देवचरा बाजार से लेकर फतेहगंज पश्चिमी रोड तक के सीसीटीवी चेक कर ये तस्दीक की कि युवती परिवार के साथ ही बेफिक्र जा रही थी। ऐसे कई साक्ष्यों से घटना का करीब बारह घंटे में ही खुलासा हो गया।
More Read;
नोएडा के युवक की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें पूरा मामला
Dream11: सोनू की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक
Divorce Rate: दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक की दर किस देश में है? जानिए